
नए प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रथम कार्यदिवस पर किया सम्मानित।
सुरेश कुमार सिंह सिमराही सुपौल
डॉ संतोष कुमार, जिला सचिव, BSTA मधेपुरा, अपने विद्यालय SNPM, मधेपुरा के नए प्रभारी प्रधानाध्यपक के रूप में कार्यरत श्री रमेश कुमार रमण के प्रथम कार्यदिवस पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मान करते हुए बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त किया, साथ हीं स्थानीय निवासी होने के कारण स्कूल की गतिविधि एवं विकास के साथ साथ समाज के लिए गौरवमयी संस्था की पहचान वापस दिलाने की चुनौती से अवगत कराया, शिक्षक एवं अन्य कर्मियों की घोर कमी के बीच उन्हें सीमित संख्या बल के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की जरूरत है। साथ हीं निवर्तमान प्रभारी प्रधान मोo शकील अहमद को भी उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद करते हुए प्रोन्नत प्राप्त पूर्ण प्रधानाध्यापक के रूप में जयलाल उच्च विद्यालय, सपरदह में योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं वयक्त किए।
बधाई देने वालों में प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ अरुण कुमार यादव, श्री परमेश्वरी यादव, प्रमंडल अध्यक्ष, कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष, राजेंद्र यादव, राज्य कार्यसमिति सदस्य, मृत्युंजय कुमार और प्रदीप कु सिंह, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष डॉ हरिदेव कुमार, संयुक्त सचिव पंच रामेंद्र कुमार रमण, राजीव कु रवि, राजकुमार ,संतोष कु सुमन, नीरज कुमार, आदि परीक्षा अध्यक्ष श्री चंद्रभूषण कुमार, डॉ o रविन्द्र कुमार यादव परीक्षा सचिव सहित जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रधान और शिक्षक एवं सेवानिवृत कर्मी ।