डॉ मीनू कुशवाहा के दावत ए इफ्तार पार्टी मे दिखा आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश।

विकास आनन्द, कोसी ब्यूरो चीफ 

विधानसभा क्षेत्र की पहली महिला नेता मीनू कुशवाहा द्वारा जन सुराज पार्टी के बैनर तले आयोजित इफ्तार पार्टी में रोजेदार सहित कई लोग शामिल हुए। निर्मली विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत मे एक निजी होटल में जनसुराज निर्मली विधानसभा सेवक मीनू कुशवाहा के द्वारा शनिवार संध्या रोजेदारों को ईद मिलन समारोह के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसको लेकर जनसुराज सेवक मीनू कुशवाहा ने कहा कि
रमजान के इस पाक महीने में सभी रोजेदार भाइयों को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि रमजान एक पाक व पवित्र महीना है और मान्यता है इस महीने की जाने वाली हर दुआ कुबूल होती है। बताया कि उनके द्वारा निर्मली विधानसभा क्षेत्र के जनता सेवक बनकर हर वर्ष रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है।

जन सुराज नेता मीनू कुशवाहा ने कहा कि इस क्षेत्र की खूबी रही है कि हिन्दू मुस्लिम एक साथ होली , दीवाली, ईद पर्व त्योहार को आपसी सद्भाव के साथ मिलकर मनाते हैं। इस मौके पर निर्मली विधानसभा जन स्वराज प्रत्याशी मीनू कुशवाहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित भगत, तपेश्वर भारती जन सुराज राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष, मोहम्मद पाशा, मो. बशीर, छोटू साह पैक्स अध्यक्ष, मजहर आलम, विनय भगत, मो.हैदर ,चुनचुन, अवध बिहारी भगत, पवन कुमार, रामचंद्र सिंह, जलील खान, माहेश्वरी चौधरी, मोहम्मद हीरा, मो. मुन्ना, रहमान, शाहनवाज, डॉ अशफ़ाक, डॉ.उस्मान सहित सैकड़ों मुस्लिम व हिन्दू ने मिलकर इफ्तार पार्टी मनाया।

Spread the love