
ड्राइवर के कंधो पर है देश की अर्थव्यवस्था- ड्राइवर महासंघ
विकास आनन्द के साथ सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिहार ड्राइवर महासंघ जिला सुपौल के नेतृत्व में एक भव्य ड्राइवर जागरूक अभियान रखा गया है जो कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग NH27 पर बाँसचौक पर आयोजित किया गया। ड्राइवर जागरूक अभियान की अध्यक्षता सुपौल जिला अध्यक्ष दुर्गानंद मरीक और जिला सचिव राजनारायण चौधरी ने किया। आयोजित बैठक में ड्राइवर संघ सुपौल को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों से भी ड्राइवर संघ के प्रतिनिधि आए जिसमे दरभंगा, सारण, मधुबनी,भागलपुर,नवादा सहित मधेपुरा और सहरसा से भी सदस्यों ने सुपौल जिला के ड्राइवर लोगों का मनोबल बढ़ाया। प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र राय ने बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित ड्राइवर को जागरूक करते हुए बताया कि सभी ड्राइवर के तरफ से सरकार से माँगपत्र के माध्यम से अपनी मांगों को रखने जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष दुर्गानंद मरीक ने बताया कि हमारी माँगो में प्रमुख रूप से ड्राइवर समाज के लिए स्वतंत्र धारा बनाया जाए ताकि जनाक्रोश का शिकार नही हो सके। गाड़ियों के लिए पार्किंग एवं ड्राइवर के लिए विश्राम गृह और शौचालय की व्यवस्था की जाए। 55वर्षों की आयु के बाद पैंशन योजना शुरू की जाए।
सड़क दुर्घटना के समय ड्राइवर की मृत्यु होने पर 20लाख की बीमा राशि निश्चित किया जाए। ड्राइवर को द्वितीय श्रेणी का सैनिक मान्यता दिया जाए।ड्राइवरो के बच्चो के लिए उच्च शिक्षा और केंद्रीय विद्यालय में आरक्षण दिया जाए। ड्राइवरो को राज्य मार्ग पर प्रशासन द्वारा प्रताड़ित नही किया जाए। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 15हजार के शुल्क को कम किया जाए ताकि अधिकतर गरीब ड्राइवर भी लाइसेंस प्राप्त कर सके। 01 सितम्बर को ड्राइवर दिवस घोषित किया जाए।इसके अलावे भी अन्य कई छिटपुट माँग है जो कि सरकार आसानी की मान सकती है। जिला सचिव राजनारायण चौधरी ने बताया कि पूरे देश की अर्थ व्यवस्था हम ड्राइवरो के हाथों में ही है जिससे कि सरकार को राजस्व प्राप्ति का करीब तीन चौथाई हिस्सा प्राप्त होता है, फिर भी ड्राइवर की किस्मत में निम्न मजदूरी, गाली और मार खाना ही लिखा है। इसलिए आज ये नौबत आ गई है कि हम खुद को प्रताड़ित महसूस कर अपने संघ के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के पास रख रहे है।
आयोजन को सफल बनाने में सैकड़ों ड्राइवर संघ के वर्दी में दिखे जिसमे मुख्य रूप से बमबम झा, पप्पू मंडल,काशी प्रसाद मिश्रा, देवेन्द्र कामत, धर्मेन्द्र यादव,सलीम खान, पप्पू मंडल, राजदीप यादव सहित अन्य मौजूद थे।