
सुपौल/सहरसा/मधेपुरा: शीतलहर को ले कर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पठन पाठन का समय बदल, शिक्षक पुराने निर्धारित समय पर ही आएंगे।
कोशी प्रमंडल , डेस्क
बिहार में अब धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. कुछ जिलों में तो पहले से ही अधिक ठंड हो रही है। बढ़ती ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है. जिससे बच्चों के तबियत को ध्यान में रखते हुए कोसी प्रमंडल के आयुक्त ने शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के संचालन की अवधि में बदलाव करने का आदेश दिया है । आपको बता दें कि जिलाधिकारी सुपौल,सहरसा और मधेपुरा के निर्देशानुसार आयुक्त द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिले में चल रहे शीतलहर को देखते हुए 31.01.2024 तक सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य कक्षा 1 से 8 तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक कर दी गई है । और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं सुबह 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है. साथ ही कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष तथा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं अनिवार्य रूप से उपरोक्त अवधि में ही संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बदलाव का असर तीन जिलों सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में प्रभावी होगा. जारी पत्र में आयुक्त ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक पूर्व निर्धारित समय पर ही स्कूल जायेंगे और वापस आयेंगे.