सुपौल डीएम पहुंचे प्रखंड कार्यालय , मतदाता सूची पुनरीक्षण का किया निरीक्षण, मुख्य बाजार को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करने का दिया निर्देश।

आशीष वर्मा, सुपौल

प्रतापगंज/सुपौल: डीएम सावन कुमार बुधवार को प्रखंड़ मुख्यालय पहूंच जहां अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये वही वे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहूंच बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य को संतोषजनक बताया। डीएम महोदय प्रतापगंज पहूंचते ही सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पहूंचे। जहां उन्होने अंचल कार्यालय को देखा। तत्पश्चात उन्होंने भवन के प्रथमतल पहूंच बीडीओ कार्यालय को देखा। प्रखंड सामने पोखर के सौन्दर्यीकरण के संबंध में बीडीओ से जानकारी ली। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने पोखर सौन्दर्यीकरण के संबंध में पूर्ण जानकारी डीएम महोदय को दी। सामने वाहन शेड बनाने की जानकारी पर डी एम ने कहा कि सामने शेड बनने से पोखर का लूक खराब लगेगा। इसलिए उन्होंने किसी एक साईड़ में वाहन शेड बनाने का निर्देश बीडीओ को दिया। इस क्रम में पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने डीएम के सामने बाजार में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। डीएम महोदय ने सीओ आशुरंजन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बाजार का अतिक्रमण हर हाल में हटा देना है। उन्होंने भी माना कि आते वक्त देखा कि बाजार अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर सड़क को संक्रमित कर रखा है। ब्लाँक और अंचल के निरीक्षण उपरांत डीएम ने भवानीपुर दक्षिण पंचायत भवन, तेकुना पंचायत आदि पंचायतों में बीएलओ सेंटरो पर पहूंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम महोदय के निरीक्षण दौरे के क्रम में बीडीओ और सीओ साथ चल रहे थे।

Spread the love