श्री श्री रविशंकर का पनोरमा ई होम्स में भव्य स्वागत

पूर्णिया– आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक एवं विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी का पनोरमा ई होम्स स्थित पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा के आवास पर भव्य स्वागत किया गया।

यह महत्वपूर्ण भेंट “महा सत्संग” के सफल समापन के उपरांत हुई, जिसमें श्री श्री रविशंकर ने श्री संजीव मिश्रा, श्रीमती कविता मिश्रा एवं उनके परिवार के साथ समय बिताया। इस दौरान आध्यात्मिकता, समाज सेवा एवं आर्ट ऑफ लिविंग के उद्देश्यों को लेकर गहन चर्चा हुई।

करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े कई गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। उनके आगमन से पनोरमा परिसर में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहा, और स्थानीय लोगों के बीच भी इस भेंट को लेकर उत्साह देखने को मिला।

श्री श्री रविशंकर जी का यह दौरा आध्यात्मिकता एवं समाज सेवा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Spread the love