लक्ष्मी कांत झा ,करजाईन

कुशल युवा कार्यक्रम के केंद्र संचालकों की बैठक में  नामांकन एवं लर्निंग क्वालिटी पर विशेष जोर।

करजाईन : मां तारा होटल कैंपस में सोमवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा चलाये जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम के केंद्र संचालकों की क्वाटर बैठक की गई। वर्तमान क्वाटर में भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रदीप कुमार मेहता को कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार एवं नॉलेज पार्टनर एमकेसीएल के रीजनल मैनेजर महेंद्र कुमार एवं क्लस्टर मैनेजर मौसम कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। प्रदीप कुमार ने बताया कि मैट्रिक पास 15-28 वर्ष समान्य वर्ग, बीसी 15-31 वर्ष एवं एससी, एसटी एवं दिव्यांग 15-33 वर्ष उम्र के युवा युवतियों के लिए वर्ष 2016 से बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण भाषा का ज्ञान एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बिहार के अब तक 26,69,772 युवा युवतियों को लाभ मिला है।


उन्होंने बताया कि कोसी रीजन के रीजनल मैनेजर महेंद्र  कुमार के द्वारा केंद्र संचालकों को अपडेट करने और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिये निरंतर होमवर्क किया जा रहा है। प्रेजेंटेशन के माध्यम से एडमिशन को लेकर आने वाले दिनों में मार्केटिंग के गतिविधियों, टेक्निकल स्पोर्ट्स एवं लर्निंग क्वॉलिटी के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कलस्टर मैनेजर मौसम कुमारी, रंजीत कुमार, डीएसएम प्रेम कुमार,के अलावे केंद्र संचालक  प्रदीप कुमार, आसुतोष झा, जहरुल आलम, सुभाष कुमार, राजीव कुमार, सोनू कुमार एवं सभी केंद्र संचालक मौजूद थे।

Spread the love