हर दिल मे बसते थे वरिष्ठ पत्रकार स्व बिमल कुमार महतो- दौरिक पुर्वे ,सातवे पुण्यतिथि पर याद किये गए बिमल बाबू ।

रिपोर्ट :- सुरेश कुमार सिंह, राघोपुर

परिवारजन द्वारा सैकड़ो जरूरतमंदों को बर्तन वितरण किया गया

याद करते हुए नम हो गयी सभी की आँखे

धरती धन समूह के संस्थापक स्व बिमल बाबू को श्रद्धांजलि देने पहुचे जिले भर के लोग

मीडिया जगत के चहेते थे बिमल बाबू, पुण्यतिथि पर कई पत्रकार मौजूद रहे

 


नगर पंचायत सिमराही निवासी सुपौल जिला के वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस यूनियन के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष स्व बिमल कुमार महतो की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके ज्येष्ठ पुत्र व पत्रकार विकास आनन्द द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बिमल बाबू स्मारक स्थल पर किया गया। बिमल बाबू स्मारक को फूल माला से सजाया गया और स्मारक स्थल पर उनके फ्रेम फ़ोटो पर सैकड़ो लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख सभी ने उन्हें याद किया।

कार्यक्रम का शुरुवात स्व बिमल बाबू की पत्नी मंजू देवी के द्वारा फ़ोटो पर माल्यापर्ण कर किया गया। साथ ही धरती धन ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी होने के नाते मंजू देवी ने आस पास के सैकड़ो जरूरतमंदों बच्चो के बीच स्टील टिफिन बॉक्स का वितरण किया। स्व बिमल बाबू को याद करते हुए सिमराही के पूर्व मुखिया बैजनाथ भगत,वार्ड पार्षद चन्दू दास,भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता,पत्रकार अभयानंद दीपक,व्यापार संघ उपाध्यक्ष दिलीप पूर्वे सहित कई लोगो ने उनके याद को संक्षिप्त भाषण के माध्यम से सभों के साथ साझा किया। पुत्र विकास आनन्द ने बताया कि पिता के सामाजिकता को बरकरार रखते हुए ही परिवाजन ने धरती धन ट्रस्ट के माध्यम से पीछे के वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में ठप हुई बच्चो की शिक्षा के मद्देनजर ग्रामीण बच्चो के बीच प्रारंभिक शिक्षा की किताबें, कॉपी और स्टेशनरी सामानों का वितरण किया था और इस साल जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया है। सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मधुबनी जिले के वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता दौरिक पूर्वे ने बिमल बाबू की याद करते हुऐ बताया कि वरिष्ठ पत्रकार बिमल बाबू मिथलांचल के दोनो भागों को एक सूत्र में पिरोने का सपना रखें हुए थे जिसे की उन्होंने अपने जीवनकाल में काफी हद तक किया भी और अधूरे कार्य को करने के लिए हम सब मिलकर पूरा करेंगे। दौरिक पूर्वे ने उपस्थित लोगों को बताया कि अगले वर्ष बिमल बाबू के पुण्यतिथि पर उनके स्मारक में मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री के द्वारा किया जाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर पुत्र विशाल कुमार, विनय कुमार,पुत्रवधू बुलबुल आनन्द सहित समाजसेवी उमाशंकर भगत,व्यवसायी राजीव कुमार गुप्ता, विद्यानन्द मंडल,पैक्स अध्यक्ष बिजेन्द्र मंडल,कामेश्वर यादव, रामस्वरूप यादव, बैजनाथ मंडल, राजन दास,शम्भू झा, रंजीत ठाकर, मनोज झा,महेश फाइटर, देवराज,अशोक मंडल, संजय मंडल,राजेन्द्र दास सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Spread the love