लक्ष्मी कान्त झा ,करजाईन।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

करजाईन : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय करजाईन बाजार के तत्वावधान मे पॉलिटेक्निक कॉलेज करजाईन में आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वास्थ और स्वच्छ समाज विषय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी संस्थान सिमराही सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, जीवन शैली विज्ञ, प्रेरक वक्ता राजयोगी रमन भट्टराई , प्राचार्य अजय कुमार सिंह, इंजीनियर भानु प्रिया, पूजा कुमारी, ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी, ब्रह्माकुमारी बिना दीदी, ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी, ब्रह्मा कुमार किशोर भाईजी आदि ने संगठित रुप में दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान प्रेरक वक्ता प्रशिक्षक रमन भट्टराई ने कहा कि आज के बिगड़ती परिस्थिति को देखते हुए समाज को सुधारने की बहुत आवश्यकता है। विद्यार्थियों को भौतिक शिक्षा के साथ नैतिक आचरण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि शिक्षक वही है जो अपने जीवन की धारणाओं से दूसरो को शिक्षा देता है। धारणाओं से विद्यार्थियों में बल भरता है।  विद्यार्थियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाकर उन्हें गुणवान, चरित्रवान, दिव्य संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के अंत में राजयोग का अभ्यास भी कराया। वहीं ब्रह्माकुमारिज सिमराही सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बबिता दीदी ने कहा कि जब तक हम अपने जीवन में आध्यात्मिकता नहीं अपनाते हैं तब तक जीवन में नैतिक मूल्य नहीं आ सकते। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि नैतिक मूल्यों के तरफ भी ध्यान देना चाहिए। नैतिक मूल्य ही हमारी असली सम्पति है। इस मौके पर पूजा कुमारी,भानु पीर्य, पूजा कुमारी सहित शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Spread the love