
एक बार फिर एक बेटी ने किया बिहार का नाम रौशन. हम आपको बता दे की गूगल से मिले करोड़ों के पैकज से संप्रिती ने बिहार का नाम रौशन किया है. बिहार की बेटी संप्रीति यादव गूगल से मिले 1.10 करोड़ का पैकेज प्राप्त करने के बाद रविवार को प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की, वहीं संप्रीति अपने पिता रामाशंकर यादव और माता शशि प्रभा के साथ जाकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की| तेजस्वी यादव ने संप्रीति को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि बिहार को अपने इस होनहार बेटी पर गर्व है.
हम आपको बता दे की संप्रीति यादव की प्रारंभिक शिक्षा पटना के नोट्रेडेम स्कूल से हुई थी और 12वीं क्लास तक की पढ़ाई दिल्ली से प्राप्त की फिर कंप्यूटर साइंस से बीटेक की.
संप्रिती यादव ने बताया की गूगल की ओर से मिले शानदार पैकेज मेरे और मेरे परिवार के लोगों के लिए बहुत ही खुशी का आवसर है. भुत मेहनत के बाद गूगल से मुझे यह अवसर मिला है ,और जॉब का भी ऑफर आया है .
संप्रीति का ये कहना है की सच्चे मन से किसी लक्ष्य को पाने की कोशिश की जाए, तो उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत की जाए तो ईश्वर ऐसी मनोकामना को पूरा करते हैं .