
सैफगंज / फारबिसगंज: सड़क दुर्घटना में तीन घायल, स्कोर्पियो और टेम्पू में हुआ टक्कड़
कैम्प प्रभारी विश्वमोहन पासवान व मनीष साह की मदद से घायलों को अस्पताल पहुचाया
त्रिभुवन ठाकुर , अररिया
फारबिसगंज : फारबिसगंज रानीगंज पथ के मध्य सैफगंज चौक पर रात्रि के ग्यारह बजे स्कारपियो और टेम्पु की जबरदस्त टक्कर में तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टेम्पु के परखच्चे उड गये।।
घायलो मे बालबोध झा,बलजीत पाठक सिमरबनी तथा राकेश मिश्रा शंकरपुर के रहने वाले थे।।घायलो मे बालबोध झा की स्थिति काफी नाजुक थी।।घटना स्थल पर परिजनो के आने पुर्व ही शिव शिष्य मनीष द्वारा परवाहा केम्प प्रभारी विश्वमोहन पासवान की सरकारी गाडी से घायलो को अस्पताल पहुँचाया।।जहाँ सभी घायलो के नाजुक हालत को देखते हुए उसे पुर्णियाँ रेफर कर दिया गया.
वही शिव शिष्य मनीष साह के इस कार्य की चारो तरफ भुरी भुरी प्रशंसा की जा रही है।।