
प्रतापगंज/सुपौल: मंदिर से चोरी हुई बाइक बलुवा से बरामद, पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही ।
आशीष वर्मा, सुपौल
प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया शिवमंदिर परिसर से सोमवार को चुराई गई बाईक सहित चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि सोमवार को गढ़िया गांव स्थित दिव्य ज्योति शिवमंदिर परिसर में दर्शन करने आये ललित ग्राम थाना क्षेत्र के जीबछपुर निवासी रविन्द्र कुमार यादव की हीरो होण्डा स्पेलंडर नम्बर बीआर 50 एच 3318 बाईक की चोरी कर चोर फरार हो गये थे। पीडित बाईक मालिक यादव ने थाना को आवेदन दे बाईक चोरी होने की सूचना दे बाईक बरामद कराने की गुहार लगाई थी। थानाध्यक्ष ने मंदिर परिसर से बाईक चोरी की घटना को चैलेंज के रूप में लेकर त्वरित वैज्ञानिक अनुसंधान की कारवाई शुरू कर दी । उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान में चोरी की बाईक सहित चोर के लोकेशन का पता कर रात में हीं उसके घर छापेमारी कर बाईक सहित चोरी की बाईक को बरामद कर थाना ले आया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर बलुआ थाना क्षेत्र के वार्ड 5 निवासी मो. फिदो का लड़का मो.सदरूल है।
जिसके विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कारवाई में बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हो सकता है ।