
प्रतापगंज/सुपौल: पुनरीक्षण कार्य का विरोधी पक्ष के द्वारा फैलाया जा रहा है भ्रम : प्रियंका कुमारी।
आशीष वर्मा, सुपौल
प्रतापगंज : युवा जदयू की एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक भवानीपुर उतर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केद्र परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव प्रवीण कुमार पिंटू ने की।
बैठक में प्रदेश युवा जदयू की प्रभारी निविदिता मिश्रा, युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव आदि शामिल थे। जिला अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने समीक्षात्मक बैठक के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में कराये जा रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का विरोधी पक्ष के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। इसी भ्रम को दूर करने के लिए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देश पर प्रभारी निविदिता मिश्रा की गरीमामयी उपस्थिति में प्रखंडस्तर पर समीक्षात्मक बैठक कर कार्यों की जानकारी ली जा रही है। साथ हीं प्रखंडस्तरीय युवा जदयू से लेकर बूथ तक कार्यकर्ता कितने सक्रिय हैं कि समीक्षा की जा रही है। साथ हीं अगामी विधान सभा चुनाव में सफलता पाने में युवाओं की भागीदारी कैसे हो पर भी व्यापक चर्चा की गई। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी निविदिता मिश्रा ने भी मतदातासूची गहन पुनरीक्षण कार्य के विरूद्ध फैलाई जा रही भ्रामक बातों को दरकिनारा कर एक सही मतदाताओं के आवेदन को बीएलओ तक दिलाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सही मतदाता न छूटे इस बात का ख्याल रखना है। इसके पूर्व प्रदेश और जिला से आये पदाधिकारियों का महासचिव पींटू और युवा कार्यकर्ताओं ने माला, शाल और बूके दे स्वागत किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ललित भगत,युवा के प्रखंड अध्यक्ष राजा भगत,ललित साफी, महेंन्द मंड़ल, सोनी देवी, वंदना कुमारी, देव नारायण राम, रंजीत कुमार राम, ब्रह्मानन्द राम, सुषमा देवी, रेखा देवी वीणा देवी और ममता देवी सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।