प्रतापगंज/सुपौल : रिसेप्शन पार्टी और शादी समारोह दोनों एक साथ , स्टेज पर चल रहा नृत्य तभी आई गोली चलने की आवाज एक युवती की मौत, माहौल गमगीन।

आशीष वर्मा, सुपौल

सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुई हॉर्स फायरिंग में एक युवती की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 13 तीनटोलिया में शुक्रवार की रात स्थानीय स्व अरुण कारक की दूसरी पुत्री शिक्षा कुमारी का शादी समारोह था।

इसी समारोह में शिक्षा के बड़े भाई राजेश कारक की भी रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। राजेश की शादी 23 अप्रैल को हुई थी। समारोह को खास बनाने के लिए स्टेज प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था, जहां नृत्य-संगीत का दौर चल रहा था। कार्यक्रम को देखने रिश्तेदार सहित आसपास के ग्रामीण जुटे थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे हुई हॉर्स फायरिंग में एक गोली स्थानीय अर्जुन कारक की 19 वर्षीय पुत्री बबीता को जा लगी। घटना में गंभीर रूप से घायल बबीता बेहोश होकर गिर गई। वही गोली की आवाज सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। इधर, घटना के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों द्वारा बबीता को सिमराही रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। खास बात यह है कि गोलीकांड के समय बारात भी नहीं पहुंची थी, जिसे मधुबनी जिले के लक्ष्मीपुर से आना था। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया, जिसकी वजह से बाद में सादगीपूर्वक शादी की रश्म पूरी की गई और नवविवाहित जोड़े को विदा कर दिया गया।

मृतका की फाइल फोटो

दिल्ली में मजदूरी करते हैं मृतका के पिता

बबीता की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। वह दो बहन और एक भाई है। भाई दिव्यांग है। जबकि पिता अर्जुन कारक रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में हैं। बेटी की मौत की खबर पाकर अर्जुन दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। वही गांव में मौजूद परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त सभी शादी समारोह की तैयारी में व्यस्त थे, जिसकी वजह से गोली किसने चलाई, इसका पता नहीं चल सका है।

जांच में जुटी पुलिस, वीडियोग्राफर सहित कई लोगों से पूछताछ

इधर, घटना की सूचना पर प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे। जहां जरूरी पूछताछ के बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शनिवार को वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस पूछताछ में अब तक गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाने के प्रयास में है। एसडीपीओ के निर्देश पर शादी समारोह में वीडियोग्राफी कर रही टीम के साथ ही चार लोगों को पूछताछ के लिए थाने में डिटेन किया गया है। इसमें राजेश कारक भी शामिल है।


फायरिंग के वक्त पत्नी के साथ स्टेज पर मौजूद था राजेश

बताया जा रहा है कि शादी समारोह के साथ ही राजेश कारक की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। उसकी शादी 23 अप्रैल को हुई थी। सूत्रों की मानें तो जिस वक्त गोली चली, उस वक्त राजेश अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर मौजूद था। उसके ठीक बगल वाली स्टेज पर नृत्य-संगीत चल रहा था। यही वजह रही कि पुलिस ने राजेश को भी पूछताछ के लिए डिटेन किया है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Spread the love