
प्रतापगंज/सुपौल: 4332 बोतल अंग्रेजी शराब और वियर के साथ भारत पेट्रोलियम लिखी टैंकर जब्त। 2 गिरफ्तार।
आशीष वर्मा,व्यूरो सुपौल
गुप्त सूचना पर प्रतापगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात. एनएच – 27 पर गढ़िया मोड़ के समीप एक टेंकर वाहन के चेम्बरों से 203 कार्टूनों में 4332 बोतल ब्रांडेड अंग्रेजी शराब और वियर की बोतलों की बडी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा द्वारा इतनी बड़ी कामयाबी की सूचना अपने पुलिस कप्तान को दी गई। खबर पाकर एसपी शैशव यादव शनिवार को थाना पहूंच पत्रकारों से रूबरू होते हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर की शाम गुप्त सूचना मिली की फारबिसगंज की ओर से भारत पेट्रोलियम लिखे एक चार चेम्बर वाले वाहन से शराब की बडी खेप जा सीमराही की ओर जा रही है।
सूचना पाते हीं उन्होंने थानाध्यक्ष प्रतापगंज को हाईवे पर वाहन चेकिंग लगाने का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान का निर्देश पाते हीं थानाध्यक्ष अपने सहयोगी अंजली कुमारी और सशस्त्रबल के साथ घटहा मोड के पास वाहन चेकिंग लगा वाहनों की जांच करने लगे। इसी क्रम में एक भारत पेट्रोलियम लिखा वाहन को रोका गया। वाहन के रूकते हीं सूचना अनुसार पहले चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया। जब टेंकर पर चढ़कर पुलिसकर्मियों ने चेम्बर को खोला तो उसमें शराब का कार्टून देख सब हक्केबक्के रह गये। थानाध्यक्ष ने चालक और खलासी सहित टेंकर नं. डब्लू बी 73 बी 9707 को थाना लाये। जहां टेंकर के चेम्बरों को खोलकर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप में 203 कार्टून निकाला गया। एसपी ने बताया कि बरामद 203 कार्टून में विभिन्न ब्रांड की 4332 बोतल अंग्रेजी शराब और वियर बरामद हुई है।
जिसका बाजार मुल्य 15 लाख से अधिक आंका जा रहा है। एसपी ने गिरफ्तार चालक और खलासी से भी सधन पूछताछ की है। शराब की खेप कहां से लाकर कहां ले जायी जा रही थी इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस कप्तान ने बताया कि अब यह जांच का विषय है। इसकी जानकारी करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। एसपी ने इतनी बडी खेप की बरामदगी करने के लिए थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों को शाबाशी देते हुए कहा कि यह इस थाने के लिए एक बड़ी उपल्बधि मानी जायेगी।