प्रतापगंज/सुपौल: सभी निजी स्कूल नामांकन सूची युडाइस पोर्टल पर अपलोड करें :- शिल्पा कुमारी बीईओ

आशीष वर्मा, प्रतापगंज, सुपौल

बीपीआरओ शिल्पा कुमारी बीईओ का प्रभार पाते हीं मंगलवार को बीआरसी परिसर में प्रखंड क्षेत्र में चलने वाले रजिस्टर्ड नीजी स्कूलों के संचालकों और एच एम के साथ बैठक की। जिसमें प्रखंड के सभी 17 रजिस्टर्ड स्कूल के संचालक उपस्थित हुए। प्रभारी बीईओ ने केन्द्र सरकार के यूडाईजड पोर्टल, राज्य सरकार का ई शिक्षा कोष और ज्ञानदीप की विस्तृत जानकारी दी। बीईओ शिल्पा कुमारी ने नीजी स्कूलों के संचालकों को बताया कि आपको अपने स्कूल के संसाधनों, शिक्षक की संख्या के साथ बच्चों के नामांकन का ब्यौरा युडाईजड पोर्टल पर अप लोड करना है। उन्होंने ई शिक्षा कोष की जानकारी देते हुए बताया कि जितने भी सरकारी या रजिस्टर्ड नीजी स्कूल बच्चों का नामांकन है उसे इस पोर्टल पर अपलोड करना है। उन्होंने राज्य सरकार के पोर्टल ज्ञानदीप से संबंधित बातों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें शिक्षा के अधिकार के तहत कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन कर नि:शुल्क शिक्षा देना है। उन्होंने संचालकों को बताया कि ज्ञानदीप कार्यक्रम के तहत जिन बच्चों का नामांकन आपके नीजी स्कूलों में होगा उन बच्चों का सालान फी सरकार स्कूलों को देगी। नीजी स्कूल संचालकों ने बताया कि अनुसूचित जाति जन जाति के बच्चों के अभिभावकों द्वारा आवेदन देने पर हीं वे अपने बच्चों का नि:शुक नामांकन करवा सकते हैं। संचालकों ने अपने सुझाव साझा करते कहा इसके लिए प्रखंड स्तर पर गरीब या वंचित बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक जगाने के लिए जागरूकता अभियान की जरूरत है। ऐसा अभियान चलाने से हीं नामांकन से वंचित गरीब बच्चों के अभिभावकों में भी बच्चों को स्कूल की तरफ भेजने की ललक जगेगी। संचालकों ने कहा कि प्रखंड स्तर पर एक ऐसा मंच का गठन किया जान चाहिये जहां सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य प्रतियोगिता सामूहिक रूप से आयोजित करवाई जाय। जिससे दोनों स्कूलों के बच्चों में समानता का भाव पैदा हो सकेगा। प्रभारी बीईओ ने भी माना कि किसी भी प्रतियोगिता या प्रतिस्पर्धा की भावना से ही आगे बढ़ने की ललक जगती है। उन्होंने बताया कि आज शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पुस्तक, साईकिल, ड्रेस सहित मीड डे मील दिया जा रहा है। शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसके लिए सरकार उस क्षेत्र तक पहूंचने का प्रयास कर रही है जहां के बच्चे नीजी स्कूलों में नामांकन की स्थिति में नहीं उन बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन करवा उन्हें शिक्षित करने का लक्ष्य रखा है।उन्होंने कहा कि आप नीजी संस्थानो का नियमानुसार संचालन कर शिक्षा के स्तर को सही रखें। बैठक में विभिन्न स्कूलों के संचालकों और एच एम में मुख्य रूप से अभिषेक कुमार सिंह, अनिल कुमार झा, सुरेश कुमार कर्ण, विकास कुमार झा, भोला कुमार सिंह, शंकर दास, ललन कुमार, मनीष वर्मा आदि थे। बैठक में बीआरसी के धर्मराज, नीतीश कुमार और शिव कुमार भी थे।

Spread the love