प्रतापगंज/सुपौल: ईद उल फितर को ले कर की गई शांति समिति की बैठक।

आशीष वर्मा , व्यूरो सुपौल

थाना क्षेत्र में आगामी त्योहार ईद उल फितर के मद्देनजर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को थानाध्यक्ष प्रमोद झा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान, अंचलाधिकारी अंशु राज ने उपस्थित जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि ईद का पर्व लोक सभा के मद्देनजर चुनाव आयोग काफी संवेदनशील है। ऐसे में सभी लोगों को चाहिए कि ऐसी हरकत न करें जिससे प्रशासन और आप सभी को कोई कठिनाई है। पर्व को शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारगी के साथ मनाएं। त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे। इस दौरान पदाधिकारी ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने तथा लोगों ने त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया। बैठक में पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, मुखिया महानंद पासवान, प्रताप बिराजी, कृष्ण प्रसाद मंडल, जय प्रकाश जया, अभिषेक झा, जफरुल हसन, राज कुमार यादव, ललित कुमार भगत आदि दर्जनों की संख्या में लोगों में हिस्सा लिया।

Spread the love