
प्रतापगंज: पिकअप वेन की ठोकर से 2 बाइक पर सवार 1 की मौत , 2 जख्मी , रेफर।
आशीष वर्मा, सुपौल
प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के निकट एन एच 27 सड़क पर सोमवार की शाम तेजगति से जा रही पिकअप वेन की टक्कर से दो बाईक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीएचसी पहूंचाया। जहां एक जख्मी को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो अन्य जख्मी चाचा भतीजा कि गंभीर स्थिती देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटा एन एच को जाम रखा।

जानकारी अनुसार सोमवार की शाम पांच बजे भवानीपुरउतर पंचायत के वार्ड 10 निवासी स्व. दरपी पासवान का एकलौता पुत्र मंजय पासवान अपनी बाईक से भीमपुर की ओर जा रहा था। उसी समय उसके आगे दुसरी बाईक से गोविंदपुर पंचायत के वार्ड 1 निवासी धनपत लाल यादव(40) अपने भतीजा मनीष यादव के साथ बाईक से जीबछपुर जा रहा था। इसी बीच सीमराही की ओर से फारबिसगंज की ओर जा रही एक पिकअप वेन ने अनियंत्रित होकर आगे चल रहे दोनों बाईक सवार को टक्कर मार फरार हो गया। जोरदार टक्कर से दोनों बाईक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो सड़क पर गिर गये। घटना को देख आस पास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते हीं दिवा गश्ती कर रही पुअनि अंजली कुमारी ने पीएचसी को फोन कर एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पहूंची। जहां उन्होंने तीनो जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी पहूंचाया। जहां डाक्टर आनन्द कुमार सिंह ने तीनों जख्मी का इलाज प्रारंभ किया। उसी दौरान गंभीर रूप से जख्मी मंजय पासवान की मौत इलाज के क्रम में हो गई। जबकि गढ़िया गांव निवासी चाचा धनपत लाल यादव व भतीजा मनीष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर मंजय की मौत की खबर लगते हीं उसकी पत्नी ममता देवी पीएचसी पहूंच दहाडमार कर रोने लगी। जानकारी अनुसार मृतक परिवार का अकेला वारिस था। उसको छोटे छोटे तीन बच्चे हैं। जो पिता के शव को देख बुत बने हुए थे। वहीं घटना के बाद लगे जाम को पुअनि राजेश्वर प्रसाद ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम तुडवाया।