प्रतापगंज / नौगाछिया:  गंगा स्नान करने गए सुरेंद्र लापता, एनडीआरएफ की टीम लगी खोज में ।

आशीष वर्मा , सुपौल

प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 12 निवासी सुरेन्द्र दास(60) अपने परिवार के साथ रविवार को महादेव पुर घाट गंगा स्नान को गये थे। स्नान के बाद घाट से हीं लापता होने से परिजनों में सन्नाटा पसर गया है। घटना की सूचना परवत्ता थाना को भी दी गई। घाट पर पहूंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कहीं अता पता नहीं लगा। गंगा में डूबने की शंका से एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया, बावजूद 48 घंटे से अधिक समय बीतने पर भी सुरेन्द्र दास का कहीं कोई अता पता नहीं लगा है। घटना के संबंध में साथ गयी पत्नी सुनीता देवी, बेटी मनीषा कुमारी, बेटा रोहित कुमार और उसकी पत्नी ने बताया कि हमलोग पापा के साथ रविवार को सुबह चार बजे टेम्पो से महादेवपुर घाट के लिए घर से निकले थे। तकरीबन आठ बजे हमलोग महादेवपुर घाट पहूंच गये। जहां सबों ने गंगा में नहाने का कार्यक्रम कर बाहर आकर कपड़ा पहनने लगे। इसी बीच सुरेन्द्र दास ने अपनी पत्नी से कपड़ा लाने को कहा। पत्नी जब तक कपड़ा लेकर उनको देने आई तो वे उस जगह से गायब मिले। यह देख परिवार के सभी लोग उनकी खोज घाट पर और दुकानों में करने लगे। लेकिन सुरेन्द्र दास कहीं नहीं मिले। अचानक उनके गायब होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उसी क्रम में किसी दुकानदार ने थाना को फोन कर घटना की सूचना दे दी। थाना से पहूंची पुलिस ने पीडित परिवार के लोगों से मामले की विस्तृत जानकारी ले सुरेन्द्र की खोज की। जब कहीं सुरेन्द्र का पता नहीं लगा तो गंगा में डूबने की शंका होने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने भी रविवार को गंगा में सुरेन्द्र की खोज की लेकिन कहीं पता नहीं लगा। लडका रोहित को छोड परिवार के सभी सदस्य टेम्पो से घर प्रतापगंज लौट गये। रोहित से मिली जानकारी अनुसार सोमवार से लगातार एनडीआरएफ की टीम गंगा में सुरेंद्र की खोज कर रही है। लेकिन 50 घंटे से भी ज्यादा समय बीतने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं लग रहा है। इघर बीतते समय को देखते हुए सुरेन्द्र का कहीं पता नहीं लगने से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। पत्नी सुनीता का रो रो कर बूरा हाल बना हुआ है। बच्चों को अभी भी भरोसा है कि पापा कहीं भटक कर चले गये हैं वे जरूर आयेंगे। रोहित ने अपना फोन नम्बर 6203600405 सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील की है कि जो मेरे पिता के बारे में मिलने की सूचना इस नम्बर पर देंगे उन्हें इनाम दिया जायेगा। रोहित ने फोन पर बताया कि इधर एनडीआरएफ की टीम अभी भी गंगा में खोज कर कर रही है। लेकिन सफलता नहीं मिल रही है।

Spread the love