प्रतापगंज/लालितग्राम :- आर्केस्ट्रा ने डांस करने गए महिला के साथ दुष्कर्म, हालात नाजुक।

आशीष वर्मा , सुपौल

लक्ष्मीनिया पंचायत स्थित वार्ड 09 कलिकापुर में गुरुवार रात विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में चल रहे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां आर्केस्ट्रा में डांस करने आई 25 वर्षीय महिला के साथ तीन युवकों ने गैंग रेप कर दरिन्दगी की सारे हदे पार कर दी। गैंग रेप के बाद महिला डांसर का हालत बिगड़ता देख तीनो युवकों ने उसे आनन फानन में प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती कराकर फरार हो गया। अस्पताल में भर्ती कराने के क्रम में महिला के साथ दरिन्दगी करने वाले युवकों ने महिला का नाम पता भी गलत दर्ज करवाया।इधर घटना की सूचना ललितग्राम व प्रतापगंज थानां को भी दी गयी।लेकिन दोनों थाने के बीच घटनास्थल के सीमा निर्धारण को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है। इधर, पीड़िता की स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने ललितग्राम व प्रतापगंज थाना पुलिस के मौजूदगी में उसे तत्काल सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना को लेकर पीड़िता की माने तो सरस्वती कला मंच के बैनर तले लक्ष्मीनिया पंचायत के कलिकापुर वार्ड 09 में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में उन्हें डांस करने के लिए बुलाया गया था। गुरुवार रात कार्यक्रम के दौरान रात 2 बजे एक चिन्टू नाम के युवक ने महिला से कहा कि अन्य डांसर लड़कियां भी सोने चली गयी है।चलो तुम भी सो जाना। युवक द्वारा काफी जिद करने के बाद महिला भी उनके साथ चली गयी। थोड़ा दूर जाने के बाद युवक का अन्य दो दोस्त रास्ते में उसे रोक लिया।फिर तीनो युवकों ने उसे एक सुनसान जगह ले गया। जहाँ तीनो युवकों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। इस दौरान महिला ने युवकों से विनती भी की हाथ भी जोड़े छोड़ देने के लिए गुहार भी लगाई। जैसे ही महिला ने मदद के लिए चीखने चिल्लाने की प्रयाश किया। तीनो दरिन्दों ने उनके मुंह में कपड़ा डालकर उनके चीख पुकार को दबा दिया। उसके बाद तीनों युवकों ने बारी बारी से उसके साथ घण्टो तक दरिन्दगी की सारे हदें पार कर दी।

इधर पीड़ित महिला ने पत्रकारों से बताया की शादी दस वर्ष पूर्व यूपी के रहने वाले राजू शर्मा के साथ हुई थी।शादी के बाद महिला को चार बच्चे भी हुए। पति के प्रताड़ना से तंग आकर छह माह पूर्व बच्चो के साथ अपने मायके में आकर रहने लगी थी। वही अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए वो आर्केस्ट्रा में डांसर का काम करने लगीं।बताया कि कार्यक्रम में डांस करने के लिए 1500 रूपया पर नाईट दिया जाता था।

वही सरस्वती कला मंच के मालिक गोविंदपुर वार्ड 09 निवासी योगेश्वर मुखिया ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर तीस हजार में दो रात का प्रोग्राम बुक किया गया था। जिसमे राघोपुर,रतनपुरा सहित अन्य जगहो से चार डांसर व अन्य कलाकारों को बुलाया गया था। बताया कि रात्रि ढाई तीन बजें के आसपास पता चला कि एक महिला कलाकार गायब है जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू करना शुरू किया तो पता चला कि एक महिला डांसर की तबियत बिगड़ जाने के कारण प्रतापगंज पीएचसी लाया गया।

घटना के संदर्भ में ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि घटनास्थल का पीओ अभी स्पष्ट नही हो पाया है। रात में कई जगह प्रोग्राम हो रहा था। किस प्रोग्राम से निकली है ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Spread the love