प्रतापगंज: ग़ैर सरकारी कार्य और अनुशासनहीनता के आरोप के बाद एच एम को किया गया निलंबित।

प्रतापगंज : गोविंदपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विधालय घटहा टोला की एच एम वीणा कुमारी को गैर सरकारी कार्य और अनुशासनहीनता के आरोप में पंचायत नियोजन ईकाई ने निलंबित कर दिया है। नियोजन ईकाई ने वीणा कुमारी के निलंबन की अवधि के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमरित कन्या मिडिल स्कूल को मुख्यालय तय कर योगदान करने का आदेश दिया है। इस संदर्भ में नियोजन ईकाई के सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 25 सितम्बर को पंचायत के मुखिया सह नियोजन ईकाई अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा उपरोक्त विधालय की प्रभारी एच एम बीणा कुमारी के गैरसरकारी आचरण अनुशासनहीनता, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त एंव पदस्थापित प्रधान शिक्षक को विधालय का प्रभार हस्तांतरण नहीं करने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने, विधालय के महत्वपूर्ण अभिलेख पंजि संधारण नहीं करने सहित छात्रहित के विरूद्ध कार्य करने के आरोपों को सत्य पाये जाने पर निलंबन का प्रस्ताव पारित किया है।

जानकारी अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित एच एम के पद पर अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने 23 जुलाई को योगदान किया था। लेकिन प्रभारी एच एम वीणा कुमारी द्वारा नवपदस्थापित एच एम सिन्हा को उन्होंने पदभार नहीं सौंपा गया। जिसकी सूचना सिन्हा ने प्रभारी बीईओ और एमडीएम प्रभारी को लिखित रूप से दी। पदस्थापित एच एम को प्रभार न देने की जानकारी होने पर बीईओ ने प्रभारी एच एम वीणा को स्पष्टीकरण भी पूछा। बावजूद इसके प्रभारी एच एम वीणा ने नवपदस्थापित एच एम सिन्हा को प्रभार नहीं सौंपा। हैरत की बात है कि बच्चों को नियमित रूप से दिया जाने वाला मध्याह्न भोजन भी विगत पांच माह से बाधित हो गया। आखिकार वीणा कुमारी की गैरजिम्मेदाराना हरकत को सही पाते हुए हीं नियोजन ईकाई ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

Spread the love