पुलिस ने छापेमारी कर 7560 बोतल कोडिन युक्त मादक पदार्थ पकड़ा

प्रतापगंज,सुपौल

प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत के वार्ड 2 में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कोडिन युक्त कफ सीरप की एक बड़ी खेप पकडने में सफलता पायी है। छापेमारी में घर में छीपाकर रखा 56 बोरा और कार्टून में सीरप के 7560 बोतल यानि 100 एम एल की बोतल में 756 लीटर कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद हुआ है। पुलिस ने एक व्यक्ति की गिरफ्तार के साथ वाहन को भी जप्त किया है। यह कारवाई अगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। बाजार भाव से बरामद कफ सीरफ की कुल कीमत 13 लाख से अधिक आंकी जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात एस एस बी सहित पुलिसबल के साथ छापेमारी और वाहन चेकिंग के लिए निकले थे।

इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली की सुखानगर पंचायत के वार्ड 2 निवासी श्यामनन्दन कुमार पिता डोमी मेहता अपने ब्लू रंग के मैजिक वाहन नं. बी आर 11 जी ए 9197 से कोडिन युक्त कफ सीरप की बड़ी खेप लाकर अपने घर में स्टाक कर रहा है। सूचना पाते हीं थानाध्यक्ष अपने वरीय पदाधिकारी को जानकारी दे दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त सीओ आशु रंजन और एस आई राजेश्वर कुमार, पूनम कुमारी सहित गृह रक्षक अशोक कुमार पंडित, विवेक कुमार और एस एसबी जवानों के साथ बताये गये निशानदेही पर सुखानगर वार्ड 2 स्थित श्यामनन्दन के घर पहूंचे। जहां उन लोगों ने उसके घर के दरवाजे पर एक ब्लू रंग की चार चक्का मैजिक वाहन खडी देखी है। थानाध्यक्ष ने सशस्त्रबल के जवानों द्वारा पहले श्यामनन्दन के घर की घेराबंदी की। इसी बीच उसके घर से एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया लेकिन सामने खडे जवानों ने उसे घर दबोचा। पुलिस पूछताछ में वह श्यामनन्दन कुमार निकला। पुलिस द्वारा उससे भागने का कारण पूछने पर वह संतोष जनक जवाब न दे सका।

उसे दंडाधिकारी सीओ आशुरंजन के सामने लाया गया। दंडाधिकारी सीओ ने उसे बताया कि हमलोगों को सूचना मिली है कि आपके घर के बाहर जो वाहन लगी है उसपर भारी मात्रा में मादक पदार्थ लाया गया है। जिसे उतार कर घर में रखा गया है। पुलिस कारवाई देख जमा भीड़ के सामने दंडाधिकारी सीओ ने दो साक्षी के सामने एनडीपीएस की धारा 50 के तहत श्यामनन्दन को नोटिस प्राप्त कराया। उसके बाद तलाशी सह जप्ती नियमों का पालन करते हुए घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में श्यामनन्दन के घर के कमरे में छीपाकर रखा कफ सीरप के 56 कार्टून व बोरा बरामद किया गया। जिसे खोल कर देखने पर सभी में प्रतिबंधित कोडिन कप सीरप बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद 56 बोरा और कार्टून में कुल 100 मी.ली की 7560 बोतल बरामद की गई है। जिसमें कुल 756 मी. ली कफ सीरप मिली है। प्रतिबंधित कोडिन युक्त सीरप मिलते हीं पुलिस ने पकडाये श्यामनन्दन को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की जप्ती सूची दंडाधिकारी के समक्ष संयुक्त रूप से बना कर थाना लाया गय है। जहां गिरफ्तार श्यामनन्दन के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सीरप की इतनी बडी खेप पकडने की कारवाई को थानाध्यक्ष की त्वरित कारवाई की तत्परता को दर्शाता है।

Spread the love