
लक्ष्मी कान्त झा , करजाईन
गणगौर के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन
करजाईन : गणगौर के अवसर पर महेश्वरी महिला मंच करजाईन बाजार के द्वारा गीत, संगीत तथा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महेश्वरी भवन करजाईन बाजार में हुए इस कार्यक्रम के दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान लानेवाली करजाईन की मुस्कान डागा तथा तीसरा स्थान लानेवाली राधिका डागा को सम्मानित किया। इस दौरान महेश्वरी महिला मंच की पदाधिकारी तथा सदस्यों ने दोनों छात्राओं को मेडल तथा कप देकर पुरस्कृत किया।
इन्होंने कहा कि इन दोनों ने करजाईन बाजार का नाम रोशन किया है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर महेश्वरी महिला मंच की अध्यक्ष ममता शारदा, उपाध्यक्ष सुनीता सोमानी, सचिव लक्ष्मी शारदा, उपसचिव सरिता सोमानी तथा कोषाध्यक्ष अनिता डागा सदस्य पूजा, सरिता, ममता, रीतू, शोभा, सुनीता रश्मि आदि मौजूद थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में व्यापार मंडल के गोविंद डागा, देवेंद्र प्रसाद शारदा, कृष्णा सोमानी सहित अन्य का सहयोग रहा।