महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर शिव मंदिर में बैठक आयोजित

दिवाकर कुमार , अररिया

फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर गांव स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण में  महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गयी।इस दौरान मंदिर प्रांगण में सजावट  सहित मेले में लगने वाले दुकानों को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी।यह  शिव मंदिर काफी ऐतिहासिक व पुराना मंदिर है जहां प्रखंड क्षेत्र व अनेक जिला सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी लोग मुंडन संस्कार को लेकर पहुंचते हैं.।मौके पर पेक्स अध्यक्ष रंजन मंडल, पूर्व मुखिया दयानंद राम,भूत पूर्व सरपंच कृष्णानंद कुँवर,वर्त्तमान सरपंच रामानंद पासवान, सत्यनारायण यादव आदि ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेले की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित किया गया है. मेला में विधि व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसको लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उपेन्द्र भगत,नरेश भगत, सोनू मंडल, गणेश गिरी, सुरेन गिरी,छोटु मंडल,मिंटू साह, मनीष साह,विकाश मंडल सहित मेला कमेटी के सदस्यगण व गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे।

Spread the love