प्रतापगंज-सुपौल: आगलगी में कई घर जले , नगदी और समान जले।

आशीष वर्मा , सुपौल

इटवा वार्ड 14 में शनिवार की रात आग लगने से एक हीं परिवार के दो भाईयों के तीन घर सहित नगदी और सारा सामान जल गया। जानकारी अनुसार इटवा गांव निवासी मो. तस्लीम और मो. मुस्लिम दोनों भाई हैं। दोनों का परिवार शनिवार की रात खाना खाकर सो गया था। रात दस बजे अचानक घर से आग की लपटों को निकलता लोगों ने देखा। आग की लपटों को देख लोग हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सून दोनों भाईयों के परिवार के लोग तेज आग की लपटों के बीच जान बचाकर घर से बाहर निकले। जब तक आस पास के लोग घटनास्थल पर जमा होते तब तक आग की तेज लपटों ने दोनों भाईयों के घरों को अपने आगोश में ले जलने लगे। आग की लपटे तेज और भंयकर थी। तेज आग के कारण किसी की हिम्मत घर के सामान को निकालने में नहीं हुई।

बावजूद घटनास्थल पर जमा लोगों नहीं आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन तेज आग के कारण देखते देखते तीनों घर सामान सहित जलकर राख हो गया। आग की घटना की सूचना थाना को दे दमकल भेजने को कहा गया। जबतक दमकल पहूंची तब तक ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाया। उसके बाद दमकल कर्मियों ने सारे आग को बुझाया। मो. मुस्लिम और उसकी पत्नी बीबी पाकिजा ने बताया कि आग में बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान सहित नगद भी जल गया। वहीं तस्लीम ने भी बताया कि उसका भी नगदी सहित सारा सामान जल गया है। आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पहूंचे सीओ आशुरंजन ने भी दो भाईयों के घर सहित सारा सामान जलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सरकार के नियमानुसार पीडित परिवारों को सरकारी सहायता शिध्र दी जायेगी। पीडित परिवार के अनुसार तीन घर, अनाज, कपडा, जेवरात, दो लाख से ज्यादा नगदी सहित पांच छह लाख की सम्पति जलने का अनुमान है।

Spread the love