प्रतापगंज: आगलगी में 11 परिवार के 28 घर सहित लाखो का नुकसान।

 

आशीष वर्मा,सुपौल

प्रखंड क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत स्थित परसाबिरबल के वार्ड 15 में मंगलवार की शाम भीषण अग्निकांड में 11 परिवार के 28 घर सहित तीन लाख इक्कीस हजार नगदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की घटना में 15 से 20 लाख के नुकसान होने की बात कही जा रही है। जिसमें दस बकरियां भी जल कर मर गई है। घटना उस समय हुई जब पवित्र रमजान के इफ्तार नवाजी के लिए शाम में इफ्तार की तैयारियां की जा रही थी। जानकारी अनुसार मो. तस्लीम के घर इफ्तार की तैयारी के समय चुल्हे से उठी चिंगारी ने देखते देखते हीं 11 परिवार के छोटे मोटे 28 घरों को अपने आगोश में ले सब कुछ खाक कर दिया।

उस समय परिवार के लोग भी इधर उधर काम पर थे। आग की ज्वाला तस्लीम के घर से उठती देख लोग शौर मचाने लगे। लेकिन कच्चे पक्के सूखे घरों को धीमी चल रही पछीया हवा ने आग में घी का काम किया। पंचायत के मुखिया महानन्दा पासवान को आग लगने की सूचना मिलते ही वे थानाध्यक्ष को अविलम्ब प्रतापगंज थाना सहित अन्य नजदीकी थानों की दमकल को भेजने का आग्रह किया। लेकिन जब तक छोटी दमकलें घटनास्थल पर पहूंची तब तक आग ने मुस्लिम समुदाय की घनी बस्ती को अपने आगोश में ले धू-धू जल रही थी। थानाध्यक्ष आग की खबरों पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने आग पर काबू न पाने की खबर पर अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर से बड़ी दमकल मंगा घटनास्थल पर भेजवाया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। भीषण आग की घटना में दस बकरियां भी जल कर मर गई। आग की इस भीषण त्रासदी में मो वासिल का दो घर पांच हजार नगदी सहित सारा सामान, मो अकबर का 3 घर, 10 हजार नगद और सामान, बीबी शमीना का दो घर , 10 हजार नगद सहित सामान, मो शरीफ का दो घर पांच हजार नगद और सामान, मो फजील का 4 घर सहित रमजान के बाद बेटे की शादी के लिए रखे 2 लाख नगद सहित सारा सामान, मो उस्मान का 4 घर 25 हजार नगद सामान और 4 बकरियां जल कर मर गई।मो शहाबुद्दीन का 5 घर 40 हजार नगदी और सामान, मो निजामुद्दीन का 4 घर सहित 12 हजार नगदी, सामान के साथ 4 बकरियां जल कर मर गई। मो मेहूद्दिन का 4 घर, 35 हजार नगद सहित सारा समान के साथ दो बकरियां मर गई। मो सुभान का दो घर 10 हजार नगदी और मो सलीम का 1 घर सहित 4 हजार नगदी और सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की घटना में पीड़ित परिवारों का आशियाना सहित सबकुछ आग की भेंट चढ़ जाने से उन लोगों को आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।

आग की सूचना पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र, सीओ आशु रंजन, कर्मचारी राहुल कुमार, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव मुखिया महानन्द पासवान आदि घटनास्थल पर पहूंच कर पीड़ितों की सुध ले आवश्यक राहत दिलाने का जहां भरोसा दिलाया। वहीं मुखिया ने मंगलवार की रात से हीं पीड़ित परिवार को आगे की व्यवस्था होने तक भोजन आदि की सुविधा दिलायी है। सीओ ने तत्काल खुले आसमां के नीचे रहने वाले पीड़ितों को प्लास्टिक मुहैया करवाया है। जबकि समाज सहित नाते रिश्तेदारों ने भी पीड़ितों को आवश्यक सुविधाएं पहूंचाना शुरू कर दिया है।

Spread the love