
प्रतापगंज/ सुपौल: थानाक्षेत्र में बाइक चोरी और छिनतई की बढ़ी घटना, 2 घंटे में अलग अलग जगहों पर 2 बाइक की लूट।
आशीष वर्मा , व्यूरो सुपौल
प्रतापगंज : थाना क्षेत्र में बाईक चोरी और छीनतई की बढ़ती घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। चोरों के मनोबल का हाल ये है कि कुछ दिनों पहले ह़ी थाना के पुलिस पदाधिकारी की बाईक भी दिनदहाडे उनके आवास के पास मंदिर पर लगी बाईक भी चोर ले उडे। जिसका अता पता अभी तक नहीं लग पाया है। ताजा घटना भी रविवार की रात थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत से गुजरने वाली एमबीसी नहर के सायफन के पास अज्ञात बदमाशों ने पंकज झा की सुपर एसप्लेंडर बीआर 43 ई 7037 को हथियार का भय दिखाकर छीन कर फरार हो गये। पीडित झा के अनुसार वे राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव स्थित चिमनी भट्टा में कार्य कर प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर स्थित अपने बाईक से ससुराल जा रहे थे। सुखानगर चौक से उतर मुरलीगंज शाखा नहर के सायफन के करीब पहुंचते हीं पहले से घात लगाये पांच बदमाशों ने आगे से श्री झा को घेर लिया। एक बदमाश ने झा के रूकते हीं बाईक की चाबी छीन ली। उसके बाद दुसरे बदमाश ने झा के कनपटी में पिस्टल सटा कर बाईक छीनने के लिय जोरजबरदस्ती करने लगा। हथियार के भय से झा अपनी बाईक से उतरते हीं बदमाशों ने उनकी बाईक ले उतर दिशा की ओर भाग गये। वहीं दुसरी घटना भी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत में रविवार की रात में हीं तब हुई जब गोविंदपुर वार्ड 13 निवासी भवेश कुवंर अपनी बाईक से घर जा रहे थे। खलीफाबाबा स्थान के पास पहूंचने पर घात लगाये पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया। भवेश के रूकते हीं पांचों बदमाशों बाईक छीनने के लिए भवेश पर झपट पडे। एक बदमाश ने भवेश को पिस्टल सटा दिया। लेकिन भवेश ने हिम्मत दिखाते हुए हाथापाई कर पिस्टल को बदमाश से छीन लिया। पिस्टल छीनते हीं पांचों बदमाश हताश हो भवेश की बाईक से चाभी छीन खेत में फेंक कर भवेश से पिस्टल पुन: छीन ली। बाईक छोड भागते समय बदमाश भवेश का मोबाइल और उससे 1500 सौ नगद छीन कर अपनी बाईक से भाग गये। घटना की सूचना थाना को देने पर पुलिस भी हरकत मेंं आकर बदमाशों के भागने की दिशा में पीछाकर खोज कर रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हींं पुलिस टीम अपराधियों के भागने की दिशा
मेंं जाकर खोजबीन मेंं लगी है। उन्होने बताया कि बदमाश बाईक लेकर नेपाल की ओर गये हैं। जल्द उन तक पहूंच कर बदमाशों की गिरफ्तारी की जायेगी।