रेफरल अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन नहीं, मरीज परेशान, बिना जानकारी दिए रहते है गायब।

विकास आनन्द की रिपोर्ट

 

सरकारी अस्पताल मे मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चलता है। यह कहावत आम प्रचलन में चलता रहता है। ऐसा ही कुछ राघोपुर रेफरल अस्पताल में देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से अकाशीय ठनका के कारण राघोपुर रेफरल अस्पताल में विधि व्यवस्था चौपट हो गई थी और बाकी बचा जाँच घर पैथ के टेक्नीशियन के नहीं होने के कारण मरीजों का कोई भी जांच नहीं हो पा रहा है। कहने को तो रेफरल अस्पताल का जहां पैथोलॉजी लैब खुला दिखता है,लेकिन कोई भी प्रकार का जांच नहीं हो पा रहा है।

पैथोलॉजी के बाहर खड़े मरीज।

बीते दिन और आज दर्जनों मरीजों व परिजनों मे
नरहा निवासी बिनोद कुमार यादव, करजाइन निवासी रिता देवी, वेरदह निवासी नवीन सिंह, पिपराही निवासी संझा देवी, सहित दर्जनों ने बताया कि घंटों से पैथोलॉजी के गेट पर खड़े है। लेकिन जांच घर में कोई जांच करने वाला नहीं है। जब इस बात की सूचना प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद को दिया गया तो, उन्होंने टेक्नीशियन पंकज कुमार और अरविंद कुमार से पूछताछ किया तो मालूम चला कि वे लोग बिना जानकारी दिए अनुपस्थित हैं। दोनों टेक्नीशियन को सख्त हिदायत देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कर जांच शुरू करवाया गया। अब बड़ा सवाल ये है की जो जागरूक लोग हैं वह तों पैथोलॉजी में जांच करवा लेंगे। इस बारे में सिमराही नगर पंचायत के वार्ड पार्षद गणेश कुमार मंगलम उर्फ चंदू दास ने बताया कि जो सक्षम लोग हैं वह बाहर के जांच घर में अपने मरीज का जांच करवा लेंगे लेकिन जो सूदूर गांव के भोले भाले गरीब लाचार मरीज हैं उनको तो सरकारी सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी आर्थिक सहित शारीरिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेफरल अस्पताल में दो लैब टेक्नीशियन रहने के बावजूद भी आखिर क्यों जांच घर में लापरवाही हों रही है।

प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि जांच घर में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक जांच करने का समय निर्धारित है। स्थानीय लोगों और प्रतिनिधियों ने ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से आग्रह किया है कि रेफरल अस्पताल के पैथोलॉजी लैब मे जांच का समय 8 बजे सुबह से 8 बजे रात किया जाएं की गरीबों का इलाज हो सके।
इधर मामले में राघोपुर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया दो लैब टेक्नीशियन के हाजिर काटा गया है। और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love