प्रतापगंज/सुपौल:  बाजार के सबसे भीड़ भाड़ वाले जगह से आँखों के सामने डिक्की खोल 6 लाख की छिनतई, पीड़ित को दूर तक घसीटा

आशीष वर्मा, व्यूरो सुपौल

 

प्रतापगंज : एसबीआई बैंक के समीप मंगलवार की शाम साढ़े छः बजे स्वर्ण व्यवसाई के बाइक की डिक्की सहित 5 से 6 लाख की जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गये। जानकारी अनुसार भावनीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 15 निवासी कमल किशोर ठाकुर के पुत्र रमण ठाकुर बाजार स्थित अपने दुकान को प्रतिदिन की तरह बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। घर जाने के क्रम में दुकान में रखे कीमती जेवरात व दुकान की चाबी को एक बैग में बाइक की डिक्की में रख लिया। दुकान से निकलने के बाद बैंक के समीप मिठाई दुकान पर बाइक खड़ा कर समोसा खरीददारी करने चला गया। खरीददारी के क्रम में उसकी एक नजर अपनी बाइक पर गयी। देखा कि बदमाश डिक्की को खोल रहे हैं। जब तक रमण बाईक के पास पहूंचता
तबतक में अपराधियो ने डिक्की खोलकर बाईक से भागने लगे। बैग लेकर भागते देख रमण ठाकुर ने अपराधियो का बाइक को पकड़ कर पीछे खिंचने की कोशिश भी किया लेकिन अपराधियों ने बाइक की गति को तेज करते हुए ठाकुर को कुछ दूर तक घसीटता रहा। कुछ दूर तक जाने के बाद ठाकुर का हाथ बाइक से छूट गया ओर अपराधी थाना रोड होकर सिमराही की ओर भागने में सफल हो गये। हो हल्ला सुन आसपास के लोग भी जुट गए। जिसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि भागने की दिशा में पुलिस को भेजा गया है। बाजार के चारो ओर से पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग तेज कर दी गई है। सीसी टीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है। बीच बाजार से भीड़भाड के बावजूद छीनतई की घटना से व्यवसायियों में दहशत फैल गया है।

Spread the love