प्रतापगंज/ सुपौल: आगजनी में लाखों की संपत्ति जल कर राख, पशु भी जले।
आशीष वर्मा, प्रतापगंज,सुपौल
प्रतापगंज थानाक्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड एक मे बुधवार की शाम 5 बजे अचानक आग लगने से 5 परिवार का छह घर सहित लाखो की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में 3 बकरी भी झुलस कर मर गया। आग लगने का कारण मवेशी घर मे जलाए गए अलाव की चिंगारी बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार मो एकवाल अपने घर मे मवेशी के लिए अलाव लगाया हुआ था। अचानक अलाव के चिंगारी फुस के घर मे पकड़ लिया। आस पास के लोग घर से आग का ज्वाला निकलता देख शोर मचाने लगा। एक व्यक्ति किसी तरह हिम्मत कर के मवेशी घर मे बंधा गाय की रस्सी काट कर निकाल लिया। लेकिन आग की लपेट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 5 परिवार का छह घरो को अपने आगोश में ले लिया। जिसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना से दमकल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित नविसा खातून रो रो कर बताया कि अपनी दो दो बेटी की शादी के बाद दुरागमन करने के लिए जेवर, लकड़ी का फर्नीचर सहित नगद पैसा बैंक से उठा कर लाया था वो सभी जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि नवीसा खातून पति स्व दुखा का 2 घर, 20 भरी चांदी, 2 भरी सोना, नगद 1 लाख, अनाज, कपड़ा, तीन बकरी सहित घर, सितारा खातून पति मो शाहनवाज का 1 घर, 35 हजार, 15 भरी चांदी नाक-कान का जेवर सहित सारा सामान, मो.रहमान का एक घर नगद 50 हजार, जेवरात सहित सारा सामान, मोकतरी खातून का एक घर, जेवर, 40 हजार नगद सहित पूरा घर, मो एकवाल का एक घर, नगद 15 हजार सहित पूरा घर जलकर राख हो गया।

वही घटना की सूचना पर वार्ड सदस्य मो सादिक अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश दास, मुखिया प्रताप विराजी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को संतावना दी। वही घटना की सूचना सीओ को दी गई।

