सिमराही जेपी चौराहे का हनुमान मंदिर वार्ड 3 में होगा शिफ्ट ।

सुरेश कुमार सिंह सिमराही राघोपुर सुपौल

नगर पंचायत सिमराही के जेपी चौराहे का हनुमान मंदिर सिमराही वार्ड 3 में शिफ्ट होगा। इसको लेकर मंगलवार सुबह वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ रश्मि प्रिया, ईओ वीणा वैशाली वार्ड पार्षद सतीश कुमार, एनएचआई विभाग के एक अधिकारी आदि ने वार्ड 3 स्थल का निरीक्षण किया।
एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जेपी चौराहे पर नाला निर्माण कार्य सहित सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण सर्व सम्मति से हनुमान मंदिर को वार्ड 3 में शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर जगह चिन्हित कर लिया गया है।


आपको बता दें कि जेपी चौराहे पर जाम की समस्या दिनोंदिन विकराल हो गई है। किसी उत्सव के समय यह समस्या गंभीर हो जाती है। लोगों को यहां के जाम से निकलने में चार से पांच घंटे तक समय लग जाता है। वहीं नाला निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। इसका मुख्य कारण जेपी चौराहे पर सड़क का अतिक्रमित होना है। प्रशासन और एनएचआई द्वारा अतिक्रमण मुक्त सड़क के लिए हनुमान मंदिर को दूसरे जगह शिफ्ट करना पहला कदम है। अभी जेपी चौराहे को फुटकर दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त कराना बाकी है।

Spread the love