धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व।

मुकेश कुमार मधेपुरा

मधेपुरा : गुरु पूर्णिमा पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर गुरुओं का सम्मान किया गया. लोगों ने अपने गुरुजनों का पूजन करके उनका आशीर्वाद लिया. इसी दौर में शहर के पार्वती साइंस कॉलेज में संगीत विभाग में पीजी के छात्रों ने गुरु के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया. जहां गुरु से माथे पर तिलक लगवा, हाथ में रक्षासूत्र बंधवाकर आशीर्वाद लिया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार, संगीत विभागाधक्ष प्रो. रीता कुमारी, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार, आरपीएम कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु में ही वो शक्ति है जो शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. गुरु में एक साथ कई शक्तियां विद्यमान हैं. उन्होंने कहा गुरु पूर्णिमा हमें अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का सुअवसर प्रदान करती है. यह दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है,

क्योंकि यह हमें शिक्षा और ज्ञान की महत्ता का बोध कराता है. गुरुओं का सम्मान और उनकी शिक्षाओं का पालन हमारे जीवन को सही दिशा प्रदान करता है. विभागाध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी ने कहा कि भारतीय संगीत बहुत ही प्राचीन है. वेदों में इसका वर्णन है. चारों वेदों में से सामवेद को भारतीय संगीत का मूल माना जाता है. उस काल में संगीत धार्मिक प्रयोजनों में उपासना एवं लौकिक समारोहों में मनोरंजन दोनों का ही माध्यम था. स्वरों का विकास वैदिक युग में ही आरंभ हो चुका था. माता सरस्वती को संगीत की देवी कहा जाता है. उन्होने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता है. गुरु हमारे पथ प्रदर्शक होते हैं, हमें सदैव गुरु को सम्मान देना चाहिए. छात्र कृष्णा कुमार ने कहा कि मैं सुनीत साना भैया का आभार प्रकट करता जिन्होंने संगीत विभाग में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हमे प्रेरित किया. वह भले आज यहां नहीं है लेकिन समय समय पर दिशा निर्देश देते रहे. जिससे यह कार्यक्रम इतनी अच्छी तरह से सफल हो सकी. साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु और शिक्षक के महत्व को आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए यह पर्व आदर्श है. छात्रों ने राग दरबारी “जो गुरु कृपा करे” गाकर अतिथि व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर सोनी कुमारी, लिलि झा, दिनेश कुमार, उमेश कुमार, नरेश कुमार, छात्र मनीषा कुमारी, सुरेंद्र कुमार, मिल्टी कुमारी, ज्योति कुमारी, सुनीता कुमारी, संतोष राजा, नीतेश कुमार, रतन कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे.

Spread the love