
भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह किया गया आयोजित।
दिवाकर कुमार , फारबिसगंज
अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत टीम एजुकेशन अररिया द्वारा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, अररिया की 40 छात्राओं के लिए 16 दिसंबर 2024 से 13 फरवरी 2025 तक विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य छात्राओं को माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करना था।कार्यक्रम की समाप्ति पर दिनांक 15 फरवरी 2025 को प्राथमिक विद्यालय, पामा, अररिया के प्रांगण में भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने सभी छात्राओं को टेस्ट रिजल्ट कार्ड, कलम और ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर शिक्षक नरसिंह नाथ मंडल, निरंजन कुमार सिंह, साएम कैसर, दानिश राजा, शशि भूषण, जय नाथ झा, विवेक कुमार मंडल, दारिस राजा, मुशीर आलम, अर्शिदा सिन्हा और कृष्ण कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि एवं छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरसिंह नाथ मंडल ने किया।