प्रतापगंज/ सुपौल: चौकीदार संध की ओर से थानाध्यक्ष प्रमोद झा के स्थान्तरण में किया गया विदाई समरोह का आयोजन।
आशीष वर्मा , सुपौल
प्रतापगंज थाना परिसर में शुक्रवार को चौकीदार संघ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानांतरित थानाध्यक्ष प्रमोद झा और थाना मैनेजर रूपेश कुमार को मिथिला परंपरा अनुसार पाग माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई वहींं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को पाग माला पहनाकर स्वागत किया गया। विदाई के इस मौके पर चौकीदार संघ की ओर से सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि विदाई का समय बहुत हीं हृदयविदारक होता है। विदाई समारोह पदाधिकारी के जाने के बाद उनके जीवन के नये पडाव की शुरुआत का प्रतीक होता है।

चौकीदार संघ की ओर से हम सबों से विदा ले रहे श्री झा साहब के जीवन की उतरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं। साथ हीं संघ की ओर से नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सर का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाते हैं कि आपके निर्देशों का हमलोग शतप्रतिशत पालन कर कार्यों को सफल करेंगे। विदाई समारोह के अवसर पर एस आई लाला कुमार, राजेश्वर कुमार, नीरज आचार्य, सोनु कुमार, ए एस आई संजय कुमार, शस्त्रबल के जवानों ने विदा ले रहे थानाध्यक्ष झा को माला पहना विदा किया। इस मौके पर
स्थानांतरित थानाध्यक्ष श्री झा ने भी कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान यदि किसी को तकलीफ हुई हो या हमने किसी को कुछ कहा हो तो वह मेरी बात की तकलीफ नहीं मानेगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में हम लोग दिन-रात काम करते हैं। उस दौरान कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। हम सबों को वरीय पदाधिकारियों का निर्देश का पालन भी करना पड़ता है। कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व पदस्थापन सामान्य बात है। प्रतापगंज थाना में काम कर मुझे अच्छा लगा। साथ ही हमारे थाना के सभी पुलिस अधिकारी और चौकीदारों ने हमें पूर्ण सहयोग दिया जिसे मैं भूल नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा की अल्प समय में प्रतापगंज के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है।

श्री झा ने आशा व्यक्त की कि नये थानाध्यक्ष को भी आपका पूर्ण सहयोग मिलेगा। इस मौके पर नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति कायम करना होगा। आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। विदाई समारोह के बाद छातापुर के लिए प्रस्थान कर रहे तत्कालीन थानाध्यक्ष को गाजे बाजे के साथ थाना से प्रस्थान कर बाजार का भ्रमण करते हुए शंकर चौक से विदा किया गया। मौके पर चौकीदार काशीन्द्र,दिनेश,जूही,राहुल,जहांगीर, उमेश मूंगालाल,बासुदेव सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

