लक्ष्मी कान्त झा,करजाईन

कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालू

करजाईन  : राघोपुर प्रखंड के मोतीपुर में एनएच 106 के बगल में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई।  कलश यात्रा में 1100 कन्याओं एवं महिलाओं ने  सिर पर कलश रखकर मंदिर परिसर से एनएच 106 फकीरना चौक होते हुए मोतीपुर के गम्हरिया उपशाखा नहर से जल भरकर  शिव मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र, पंडित  जीवानंद मिश्र, पंडित कृपानंद मिश्र, पंडित सुमित ठाकुर, पंडित सचिदानंद मिश्र, पंडित कार्तिक मिश्र, पंडित नीतीश झा,  पंडित अभिषेक मिश्र के वेदमंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं शांति व्यवस्था के लिए करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद पुलिसबल के साथ मौजूद थे।

कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं सचिव ज्योति कुमार झा उर्फ लबलू ने बताया कि  शिवलिंग की स्थापना को लेकर शिवलिंग स्थापना प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान आचार्य धर्मेन्द्रनाथ मिश्र के द्वारा दो दिवसीय शिव महापुराण प्रवचन कार्यक्रम का भी प्रारंभ हुआ है। रविवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। महोत्सव को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया रामचंद्र राम, योगानंद सिंह, अमरनाथ झा, अमित कुमार, मुन्ना सिंह, सोनू कुमार, शिवनंदन मंडल ,अमरेंद्र मंडल, ,पंकज झा, विजय सिंह सहित स्थानीय युवा जुटे हैं।

Spread the love