
लक्ष्मी कान्त झा ,करजाईन.
डीडीसी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का निरीक्षण।
करजाईन = राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के वार्ड 7 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का निरीक्षण डीडीसी सुपौल सुधीर कुमार ने बुधवार को किया। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने संवेदक के द्वारा किये जा रहे कार्य पर संतुष्टी जताई। साथ ही गुणवत्ता का निरीक्षण मौके पर दिशा निर्देश भी दिए। डीडीसी ने खाली भाग को जोड़ने सहित दुर्गा पूजा तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद कार्य एजेंसी के मुकेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा तय मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य की जा रही है। साथ ही मौके पर उपस्थित जेई सतीश कुमार यादव ने बताया कि करीब
65 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद थे।