
सुपौल:- जदयू के युवा जिला महासचिव बने प्रतापगंज के प्रवीण कुमार, युवाओं में हर्ष , दी बधाई ।
प्रतापगंज: युवा जदयू के जिला अध्यक्ष ने जिला महासचिव के रूप में प्रतापगंज के कर्मठ युवा प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू राम का चयन किया जिससे प्रखंड के युवाओं में काफी खुशी का माहौल है साथ ही पिंटू राम ने बताया कि मुझे इस पद के लिए योग्य माना गया इसके लिए मैं युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रियंका कुमारी का आभार करता हूँ।
साथ ही पूरे जिलावासियों को आश्वासन देता हूं कि मैं अपने पढ़ का पूर्ण निर्वाहन ईमानदारी से करूँगा और युवकों को सरकार के सभी कार्यो की जानकारी और योजनाओं के बारे में बताते रहूंगा ताकि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं का लाभ आम लोगो को मिलता रहे ।