SUPAUL: SSB(सशस्त्र सीमा बल) आज़ादी के 75वे साल को अमृत महोत्सव के रूप में जश्न मना रहे है , देश की एकता और अखंडता के लिए 2384 किलोमीटर असम से दिल्ली के राजघाट तक SSB के 51 जवानों ने साइकिल रैली के साथ निकला हैं ।
सेवा सुरक्षा बन्धुत्व की भावना के साथ असम से निकला सायकिल रैली आज शाम सुपौल जिले के नेपाल सीमावर्ती बीरपुर पहुचा ,जहां
राष्ट्र और देशभक्ति से ओतप्रोत
सीमावर्ती इलाके के दर्जनो स्कूली बच्चों ने हाथ में राष्ट्रीय तिरंगा थामें, भारत माता की जय के नारे के साथ SSB सायकिल रैली आगमन का क्या भव्य स्वागत ।

असम से चले इस सायकिल रैली में शामिल जवानों का बीरपुर में एस.एस.बी पूर्णिया सेक्टर के डीआईजी एस.के. सारंगी, 45 वीं बटालियन के कमांडेंट एस के गुप्ता सहित दर्जनों अधीनस्थ अधिकारियों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया । देशभक्ति के धुन और भारत माता की जय से इलाका गुंजयमान रहा ।
सायकिल रैली का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट भरत कुमार चौधरी ने बताया
आजादी के 75 वे साल को जहाँ सारा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है वहीं सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भी अमृत महोत्सव पर सेवा सुरक्षा बन्धुत्व देश की एकता अखंडता भाई चारे को लेकर असम के तेजपुर से चलकर 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर पहुंचने का बीड़ा उठाया। 25 अगस्त को असम के राज्यपाल ने तेजपुर में हरी झंडी दिखा रवाना किया था ।
सायकिल रैली के माध्यम से असम,बंगाल ,बिहार ,यूपी से दिल्ली तक एक संदेश देने का प्रयास भी किया गया, जिसमें आपसी भाईचारा बंधुत्व और वृक्षारोपण की महत्ता ,कोरोना जागरूकता,फ़ीट इंडिया को सर्वोपरि रखा गया।
असम से निकली 17 सायकिल कारवाँ में राज्य के विभिन्न SSB बटालियन के जवान रास्ते मे जुड़ते जाएंगे। सुपौल तक 51 जवान सायकिल रैली में पहुचे हैं ,सुपौल से इस रैली में 17 जवान सायकिल कारवां में शामिल होंगे। जैसे-जैसे यह काफिला आगे बढ़ेगा मुजफ्फरपुर, पटना,यूपी से SSB के जवान शामिल हो सायकिल रैली में जवान भी शामिल होते चले जाएंगे।
सायकिल रैली के सम्बंध में
एसएसबी के DIG एसके सारंगी ने बताया कि पुराना सर्किट हाउस तेजपुर असम बॉडर से राजघाट नई दिल्ली तक कुल 2384 किलोमीटर साइकिल रैली एसएसबी के जवान और अधीनस्थ अधिकारीयों की टीम 25-08-2021 को रवाना किया गया था जो साइकिल रैली चलते हुए आज भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय पहुंची है।
स्कूली बच्चों के द्वारा साइकिल रैली में शामिल जवानों व अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद वाहिनी मुख्यालय वीरपुर में स्कूली बच्चियों ने तिलक लगाकर और आरती दिखाकर फूल-माला से स्वागत किया।
रात्रि विश्राम के दौरान बीरपुर स्वागत को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है साथ ही कल यानी बुधवार को सुबह 6 बजे इनका विदाई समारोह का आयोजन रखा गया है।

