
सरायगढ़ : सिमराही में बाइक छीनने को लेकर कराया केस दर्ज
सुरेश सिंह , सिमराही बाजार
राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में बीते 8 अप्रैल की शाम चार बजे कथित दो रिकवरी एजेंट द्वारा एक युवक का बाइक जबरन छीनने को लेकर सरायगढ़ भपटियाही थाना में 12 अप्रैल को पुलिस ने केस दर्ज किया है।
सरायगढ़ वार्ड 15 निवासी पीड़ित गुड्डू कुमार ने सरायगढ़ भपटियाही थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि वह बीते 8 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे सिमराही बाजार में अपने एक बाइक से पहुंचे थे। इसी क्रम में सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के माकेर गढ़िया पंचायत के झिल्ला डुमरी वार्ड 15 निवासी संदीप झा अपने एक अन्य सहयोगी के साथ खुद को रिकवरी एजेंट बताते हुए बाइक छीनने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पीड़ित द्वारा बाइक छीनने का कोर्ट द्वारा जारी नोटिस की मांग करने पर अभद्र व्यवहार, गाली-गलौच और मारपीट किया। कहा कि इसके बाद आरोपियों द्वारा जबरन बाइक का लॉक तोड़कर चलते बने। बताया कि उक्त घटनाक्रम का उन्होंने साक्ष्य के लिए वीडियो बनाया है।
सरायगढ़ भपटियाही थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर मिले आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है। आगे की करवाई की जा रही है।