
भाजपा युवा मोर्चा नें निकाला मशाल जुलूस ।
मुकेश कुमार मधेपुरा
भाजपा युवा मोर्चा के राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में बीती शाम मशाल जुलूस निकाला गया. जिसकी शुरुआत शहर के कॉलेज चौक से की गई. जो शहर के प्रमुख सड़कों से होते हुए सुभाष चौकी पहुंची. मशाल जुलूस में शामिल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथों में मशाल थी. ये लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए चल रहे थे. जुलूस समापन के समय भाजपा नेताओं ने शहीदों को नमन किया. अतिथि प्रदेश मंत्री सह कोशी क्षेत्र के प्रभारी सरोज झा ने कहा कि शहीदों का सम्मान हम सभी को करना चाहिए. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो शहीदों और देश के लिए कार्यक्रम लाती है और उनका सम्मान करती है. राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों को लेकर हमेशा सम्मान की भावना को कायम रखना होगा. इस मौके पर जिला पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार अकेला, जिला महामंत्री अभिषेक कुमार, जिला उपाध्यक्ष सेतु राज यादव युवा मोर्चा, जिला महामंत्री अमित बिहारी, भाजपा नेता प्रो. रामचंद्र यादव, आईटी सेल युवा मोर्चा मनीष, गौतम, राहुल राय, मंडल अध्यक्ष संतोष, मंडल अध्यक्ष कुमार गौरव, युवा मोर्चा जिला मंत्री पवन कुमार शाह, अरुण ऋषिदेव, जितेंद्र, भानु प्रताप, अजय कुमार बंसी, अजय, ब्रह्मदेव सहित दर्जनों नेतागण मौजूद थे.