
नाबालिग लड़की दुष्कर्म मामले में आरोपित पुलिस हिरासत में।
रिपोर्ट- सुरेश कुमार सिंह, सिमराही
★दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी-थानाध्यक्ष
★मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म का पता चलेगा-अनुसंधानकर्ता
राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नं 12 निवासी महिला ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म संबंधित आवेदन राघोपुर थाना में देकर प्राथिमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त आवेदन के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 109/24 दर्ज किया जा चुका है। दर्ज प्राथिमिकी के बाद से राघोपुर पुलिस कांड अनुसंधान में लग गई और आरोपी के घर पर भी लगातार छापेमारी करने लगी। पुलिसिया दबीश बढ़ने से आज कांड आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। मामले को लेकर तरह तरह की बाते हो रही है। कोई कह रहा है कि आरोप झूठा है और हरिजन एक्ट एवं पॉस्को एक्ट के तहत आवेदन में आरोपी शंकर गोस्वामी को फसाया जा रहा है।राघोपुर पुलिस से जब दुष्कर्म की पुष्टि के लिए पुछा गया तो तो बताया गया है दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है। हालांकि बिना मेडिकल रिपोर्ट के ही गिरफ्तारी के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन और कांड संख्या दर्ज होने के कारण ही फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर अनुसंधान किया जा रहा है। ज्ञात है कि दर्ज आवेदन में बताया गया है दिनांक 03अप्रैल रोज बुधवार रात्रि करीब 12:00 बजे आवेदिका पुरे परिवार के साथ घर के बगल में शादी समारोह से वापसी घर लौट रही थी। दर्ज प्राथिमिकी आवेदन में आरोप है कि 12वर्षीय पुत्री को शंकर गोस्वामी ने मुँह को हाथ से दबा कर उसे कुछ दुर घिसटते हुए मकई खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद सभी लोग शंकर गोस्वामी के घर पर गई तो शंकर गोस्वामी सहित उसके पुरे परिवार के लोग गाली-गलौज करना शुरू कर दिए। पूरे मामले पर राघोपुर पुलिस ने बहुत ज्यादे नही बताया, सिर्फ इतनी जानकारी दी गयी है कि दर्ज कांड के आरोपी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जल्द ही कांड का अनुसंधान भी पूरा कर लिया जाएगा।