प्रतापगंज: माँ मोटर्स ने सेलिब्रेट किया एक्सट्रीम डे।

अवनीश कुमार , प्रतापगंज, सुपौल

प्रखंड के बाजार स्थित मां मोटर्स के परिसर में बुधवार को जिला स्तरीय एक्सट्रीम डे सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आनस मोटर्स के प्रोपराइटर अशफाक आलम व यूनिक मोटर्स के जेनरल मैनेजर संतोष भगत ने हिस्सा लिया।

वहीं आनस मोटर्स के प्रोपराइटर द्वारा हीरो मोटर्स निर्मित एक्सट्रीम गाड़ी की डिलीवरी देकर ग्राहकों को सम्मान किया। साथ ही मां मोटर्स के प्रोपराइटर सचिन कुमार के कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि मां मोटर्स ने इस माह 7 एक्सट्रीम गाड़ी की डिलिवरी कर व ग्राहकों को कम्पनी द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के मामले मे अपना परचम फैलाया है,

जो काफी सराहनीय है। वहीं यूनिक मोटर्स के जेनरल मैनेजर ने भी मां मोटर्स के प्रोपराइटर की सराहना की। इससे पूर्व पहुंचे मुख्य अतिथि का शॉल व पाग से सम्मानित किया गया। सेलिब्रेशन के मद्देनजर मां मोटर्स के प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस मौके पर गौरव पूर्वे उर्फ चिंटू,दैनिक जागरण के संवाददाता शंकर लाल दास , mk न्यूज़ इंडिया के व्यूरो चीफ आशीष वर्मा , राजू कुमार आदि कई गणमान्य लोगों सहित सभी कर्मियों व ग्राहक मौजूद रहे।

Spread the love