प्रतापगंज: पांच साल के मासूम बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, भेजा गया जेल।

आशीष वर्मा , व्यूरो सुपौल

प्रतापगंज/ सुपौल
थानाक्षेत्र अंतर्गत अर्धनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र में सोमवार के दोपहर 5 वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर पड़ोस के ही 15 वर्षीय एक युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़िता की मां खून से सने कपड़े के साथ अपनी बच्ची को लेकर जब थाना पहुंची तो सभी अचंभित हो गए। वही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर घटना में संलिप्त युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़िता की मां ने बताया कि समूह के काम से प्रतापगंज बाजार स्थित एसबीआई बैंक आये हुए थे। शाम चार बजे जब घर वापस आया तो मेरी सास ने घटना के सम्बंध में बताई तो देखा कि बच्ची को हल्का बुखार के साथ कपड़े खून से सनी हुई है। जिसके बाद हमने बच्ची को लेकर थाना पहुंचे। वही बच्ची की दादी ने बताई कि हम अपने क्षेत्र के आशा कर्मी है। हम एक गर्भवती मरीज को लेकर सिमराही स्थित अस्पताल गए हुए थे। वहां से लौटने के बाद कुछ महिलाओ के द्वारा पता चला कि पड़ोस के 15 वर्षीय एक युवक ने मेरी पोती के साथ आंगनवाड़ी केंद्र में गलत काम किया है। गलत काम होने के दौरान बच्ची जब चिल्लाई तो कुछ महिलाओ के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र का गेट खोलकर बच्ची को निकाल उसके घर भेजा दिया।

वही बच्ची से पूछा गया तो बच्ची ने तुतलाते हुए मासूमियत अंदाज में बोली कि फलना भैया हमको आंगनवाड़ी केंद्र से बुलाकर बगल वाले रूम में ले जाकर गलत काम किया। इस सम्बंध में आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका वीणा देवी ने बताया कि बच्ची बगल वाले के यहाँ खेल रही थी। 12 बजे के आसपास सभी बच्चों को खाना खिलाने के लिए बुलाया गया। उस समय बच्ची ठीक थी। उससे पहले क्या हुआ मुझे नही पता। केंद्र बन्द होने के बाद बच्ची को हम खुद घर छोड़े है।
सीडीपीओ रजनी कुमारी ने बताया कि हम कुछ दिनों से छुट्टी पर है। इस सम्बंध में मुझे जानकारी नही है। आज ही एसएचओ से घटना के बारे में जानकारी मिली है। लेकिन घटना आंगनवाड़ी केंद्र में नही हुआ है। बगल में अर्धनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र में घटना होने की जानकारी हुई है। वैसे घटना के सम्बंध में हम विस्तृत जानकारी ले रहे है। अगर केंद्र संचालित समय मे घटना हुई है और इस मे जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
वही थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के सम्बंध में जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर युवक को हिरासत में ले लिया गया। है। बच्ची का मेडिकल कराने के साथ 164 के बयान के लिये भेजा गया है। हिरासत में लिये गए युवक भी नाबालिक है। हिरासत में लिये गए युवक ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र से बच्ची को बुलाकर बगल के अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर गलत काम किया हूँ।

Spread the love