
प्रतापगंज/सुपौल: बिहार बंद और चक्का जाम का दिखा असर, गोल चौक पूरी तरह से जाम ।
आशीष वर्मा , व्यूरो सुपौल
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण 2025 के विरोध में बुधवार को यूपीए महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद और चक्का जाम का असर प्रतापगंज प्रखंड में दिखा।
यूपीए के घटक दलों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोल चौक, एसबीआई बैंक, ग्रामीण बैंक, सुरजापुर बाजार और एनएच-27 को पूरी तरह जाम कर दिया। सभी कार्यकर्ता हाथों में झंडा और बैनर लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने साजिश के तहत गरीब, दलित, पिछड़ा, शोषित, वंचित और महादलित परिवारों का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार गहन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को बंद नहीं करती, तब तक महागठबंधन इसका विरोध करता रहेगा।
बंद और जाम के दौरान थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, पुअनि अंजलि कुमारी, लाला कुमार सहित पुलिस बल मौके पर तैनात थे। बंदसमर्थकों में मुख्यरूप से राजद के बौधी यादव, दिलीप यादव, रामेश्वर यादव, महेंद्र यादव, खुर्शीद आलम, ज्योतिष तैथवार, ओमप्रकाश सरदार, कांग्रेस के मनोज सिन्हा, सूरत लाल यादव, मो. शमीम, मृत्युंजय ठाकुर, हसमतुल्लाह अंसारी, जय प्रकाश रजक, मो. सुलेमान प्रदीप बसेदार, मो वकार आलम, माले के कॉ. राजेंद्र यादव सहित कई गण्यमान नेता उपस्थित थे।