
3029 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया
आशीष वर्मा, सुपौल
थाना परिसर में जिला समाहर्ता के निदेश पर रविवार को दंडाधिकारी सीओ आशु रंजन और मधनिषेध निरीक्षक की उपस्थिति में 3029. 68 लीटर शराब का विनिष्टिकरण किया गया। जिसमें 990.91 लीटर देशी तथा 2036.77 लीटर देशी शराब शामिल है।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि थाना के पदाधिकारियों द्वारा पकड़ी गई शराब का विनिष्टिकरण न्यायालय के निदेश के अनुसार दंडाधिकारी और मधनिषेध के पदाधिकारी के समक्ष थाना परिसर में गढ्ढा खोदवा कर किया गया है। इतनी बडी तायदाद में जप्त शराब के विनिष्टिकरण करने में थाना के पुलिसकर्मी सहित चौकीदार आदि को लगाया गया था। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के सामने विनिष्टिकरण कर गढ्ढे को जेसीबी से मिट्टी डलवा भर दिया गया।