प्रतापगंज/ सुपौल: सड़क दुर्घटना में माँ सहित 2 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत, सड़क जाम।

एनएच 27 को जोड़ने वाली वायपास सड़क पर गंगसायर रेलवे ढाला के समीप शुक्रवार को इलाज कराने जा रही बाइक से मां और 2 वर्षीय बेटे की मौत ट्रक के चपेट में आने से हो गई। जबकि चालक भांजा अजित कुमार को इलाज के लिए सीएचसी प्रतापगंज भेजा गया। जिसकी पहचान भावनीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 निवासी दिलीप दास के 28 वर्षीय पत्नी रातरानी तथा 2 वर्षीय बेटा प्रिंस उर्फ लड्डू के रुप मे की गई। घटना सुबह साढ़े सात बजे की है। जब एक बाइक पर सवार होकर भांजा, मामी और बच्चा प्रतापगंज बाजार से एनएच 27 की ओर जा रहा था। जाने के क्रम में भावनीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 15 स्थित रेलवे ढाला से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तेजगति से बालू लदे ट्रक के चपेट में आ गया। वही उपस्थित लोगों के द्वारा हल्ला करने पर जब तक मे ट्रक ड्राइवर ब्रेक लगता तब तक मे ट्रक दोनों मां

मृतका का फाइल फोटो

और बेटे को कुचल चुका था। लोगो ने ट्रक के नीचे देखा तो बच्चे की मौत हो चुका है, जबकि महिला जिंदा थी। उपस्थित लोगों ने 112 पर डायल कर घटना की सूचना दी। मगर आधे घण्टा विलम्ब से 112 की गाड़ी पहुंचने से पहले ही महिला की भी मौत घटनास्थल पर हो चुकी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ले ट्रक चालक, उपचालक और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक और बाइक अपने अपने साइड से जा रहा था। अचानक बाइक का चक्का गोबर पर जाने के कारण बाइक का चक्का फिसल गया और बाइक पर बैठे महिला और बच्चा दोनों ट्रक के नीचे आ गया। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। वही आक्रोशित लोगो ने घटना के बाद सड़क को एक घण्टे तक जाम रखा।

घटना का कारण


उपस्थित लोगों ने बताया कि सड़क किनारे बसे लोगो के द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर सड़क पर ही गोबर रख दिया जाता है। गोबर के कारण आय दिन छोटे मोटे घटना होती रहती है। गोबर के कारण ही बाइक का चक्का फिसला और ट्रक के नीचे आ गया। लोगो ने बताया कि सड़क किनारे बसे लोगो को बार बार समझाने के बावजूद भी सड़क को अतिक्रमण कर गोबर को सड़क किनारे ही रखता है।

112 की गाड़ी पहुंची विलम्ब से

आक्रोशित लोगों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद 112 पर डायल कर घटना की जानकारी दी गई। 112 की गाड़ी जल्द पहुंच जाती तो महिला की जान बचाई जा सकती थी। घायल महिला आधे घण्टे तक तड़पती रही लेकिन 112 की गाड़ी को सूचना देने के बावजूद सही समय पर नही पहुंचा। 112 पर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचते ही आक्रोशित लोग उलझ गया। बताया जाता है कि इससे पूर्व 13 अगस्त 2024 को एनएच 27 पर बेलही पुल के समीप पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव के चचेरे भाई व उसके दोस्त को ट्रक ने रौंद दिया था। उस वक्त भी 112 की गाड़ी तड़पते हुए दोनों को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ था।

मृतक को पांच बेटी और एक बेटा था।

बच्चे का फाइल फ़ोटो

पीड़ित परिवार वालो ने बताया कि मृतक महिला रातरानी को 5 बेटी पर एक बेटा हुआ था। बेटा कुछ दिनों से बीमार होने के कारण उसे बाइक से इलाज के लिए फॉरविसगंज लेकर जा रही थी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही चालक और उपचालक को गिफ्तार कर थाना लाया गया है। आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love