
पहली मालवाहक रेक श्री सीमेंट लेकर पहुँची प्रतापगंज रेक पॉइन्ट।
विकास आनन्द, कोसी चीफ ब्यूरो की रिपोर्ट
★श्री बाँगर सीमेंट कंपनी ने लगाया सुपौल जिला में पहला मालवाहक रेक
★जिले में सैकड़ों लोगों को मिला रोजगार का अवसर
★जिले के व्यापारियों को दिख रहा व्यापार में भविष्य
★सफल रेक हैंडलिंग के बाद अन्य कंपनियां भी प्रतापगंज रेक लगाने को है तैयार
भारत देश मे सबसे बड़ी परिवहन रेलवे रेक के माध्यम से ही होता है, लेकिन पूरे देश मे सुपौल जिला ही कुछ चुनिंदा जिले में से है जहाँ आजादी के 75 वर्षों के बावजूद भी रेलवे का रेक पॉइंट नही था। इस वर्ष के शुरुवात में ही जिले वासियों को प्रतापगंज के रूप में नया रेक पॉइंट का सौगात मिल चुका था,
लेकिन करीब चार महीना गुजरने के बावजूद भी कोई भी कंपनी का मालवाहक रेक नही लगने से रेलवे सहित जिले के लोग भी चिन्तित थे। लेकिन नए वित्तीय वर्ष के शुरुवात के दिन 01 अप्रैल को जिले की व्यापारिक हृदयस्थली सिमराही बाजार के कारोबारी बन्धु सोनू पंसारी और राहुल पंसारी ने हिम्मत कर श्री बांगुर सीमेंट कंपनी का रेक लगवाकर व्यापारियों के लिए व्यापार का नया रास्ता दिखाने का काम किया है। इस सीमेंट कम्पनी के रेक लगने से जिले में विकास का नया दौर की संभावना दिख रही है। पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट और सीमेंट कारोबारी सोनू पंसारी ने बताया कि प्रतापगंज रेक लगने से करीब 250लोगों को रेक पॉइंट पर पहलदारी करने का मौका मिल रहा है जिससे कि इन्हें रोजाना 500/- से ज्यादे रुपए कमाने की संभावना है।इसके साथ ही सैकड़ो ट्रैक्टर और ट्रक मालिकों और चालकों का भी रोजगार चलेगा।
प्रतापगंज के सीमेंट कारोबारी चिंटू पूर्वे,कुमार विनीत, प्रमोद चौरसिया,राजू जायसवाल, राजेश पूर्वे सहित अन्य व्यवसायियों ने बताया कि प्रतापगंज बाजार में पिछले कई वर्षों से विकास नही दिख है, लेकिन अब रेक पॉइंट चालू होने से प्रतापगंज बाजार में पुनः रौनक आएगा।
नए वित्तीय वर्ष शुरुआतके पहले दिन ही प्रतापगंज रेक पॉइन्ट पर श्री बाँगर सीमेंट कम्पनी का रेक हैण्डलिंग की शुरुवात विधिवत तरीके से पूजा पाठ कर नारियल फोड़कर हैंडलिंग एजेंट मेसर्स एस आर ट्रेडर्स के प्रोपराईटर पन्सारी बन्धु द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री बाँगर सीमेंट कंपनी के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी करुण रॉय के साथ राजू जायसवाल, मुकुल चौधरी, विशाल सिन्हा, ट्रांसपोर्टिंग एजेंट विशाल जायसवाल सहित कई व्यवसायी और आम नागरिक मौजूद थे।