सिमराही से उचक्कों ने एक बाइक को उड़ाया

ब्रजेश कुमार सिमराही राघोपुर

राघोपुर:थाना क्षेत्र के करजाईन रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल के आगे से शुक्रवार की देर रात उचक्कों ने एक बाइक चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार करजाईन थाना क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 3 निवासी श्रवण कुमार यादव किसी काम को लेकर शुक्रवार को सिमराही के एक निजी हॉस्पिटल पर आए थे।

इसी क्रम में उन्होंने एक बाइक बीआर 50 ए 9849 हॉस्पिटल के आगे खड़ी की। काम निपटाकर जब वापस पहुंचे तो बाइक मौके से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला।
पीड़ित श्रवण ने बताया कि बाइक की डिक्की में कई जरूरी दस्तावज थे।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि जांच की जा रही है।

Spread the love