पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम दौर में।
=================
09 अक्टूबर से पनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर पूर्णिया में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता :- बैडमिंटन ,बास्केटबॉल , वॉलीबॉल, क्रिकेट खेली जाएगी।
==============
पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता पनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर में 09 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन ,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं क्रिकेट के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली,कॉलेज,क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं के बच्चे भाग लेंगे। पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के युवा खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कराया जा रहा है।
स्कूल ,कॉलेज,क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं की टीमों भाग लिएं हैं ।
पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा सर की अध्यक्षता में पनोरमा ई होम स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर पूर्णिया के कार्यालय में पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता से संबंधित तैयारियां की समीक्षा बैठक हुई। पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की तैयारियां को अंतिम रूप दी गई।
क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु विशेष आमंत्रित टीम इस प्रकार है:-
=========
सामान्य प्रशासन इलेवन, पुलिस प्रशासन इलेवन, जनप्रतिनिधि महोदय इलेवन, डॉक्टर इलेवन, प्रेस मीडिया इलेवन, अधिवक्ता इलेवन, व्यवसायी इलेवन, बैंकर्स इलेवन, आकाशवाणी इलेवन, मारवाड़ी युवा मंच इलेवन, पूर्व व सिनियर क्रिकेटर इलेवन,एस एस बी इलेवन, आई टी बी टी इलेवन, एयर फोर्स इलेवन, भारतीय रेलवे इलेवन, आदि को विशेष रूप आमंत्रित की जा रही है। इसके अलावा भी कई संस्था भाग लेना चाहते हैं तो वह भी ले सकते है।
क्रिकेट प्रशिक्षक व आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि सभी विधाओं के लिए अलग – अलग सदस्यों को जिम्मेवारी दी गई है। उन सभी सदस्यों ने समीक्षा बैठक में अपनी अपनी तैयारियों की जानकारी उपलब्ध कराई।

Spread the love