आशीष वर्मा , ब्यूरो रिपोर्ट, सुपौल

सुपौल/प्रतापगंज: प्रखंड के भवानीपुर उतर पंचायत निवासी त्रिलोक नाथ खेडवार (68) के घर से लापता होने के 50 घंटा बीतने पर भी न मिलने से परिवार के लोग मायुस और परेशान हो रहे हैं। लापता खेडवार के पुत्र राकेश खेडवार बताते हैं कि पिता जी शनिवार को दिन के एक बजे घर से साइकिल से निकले थे। लेकिन शाम तक वापस नहीं आये।

घर नहीं पहूंचने पर उनकी खोज की गई । लेकिन कहीं पता नहीं चला। रविवार सुबह से रिश्तेदारों, सगा संबंधी और जानपहचान वालों के यहां खोज गई। इस दरम्यान जानकारी मिली कि त्रिलोक तेकुना पंचायत स्थित एक परिचित के घर दिन में 3 बजे गये थे। वहां थोडी देर रहने के बाद फिर साईकिल से किधर गये जानकारी नहीं मिली। लापता होने के बाद परिवार के लोग प्रखंड क्षेत्र सहित आस पास के प्रखंड़ क्षेत्र में भी खोज की गई।लेकिन अतापता नहीं चला। 50 घंटे के बाद भी त्रिलोक के नहीं मिलने पर घर मायुसी का महौल बना है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लापता त्रिलोक पिछले कई महीनों से मानसिक बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी थाना को भी दी है। पीडित परिवार ने लोगों से त्रिलोक को देखने पर 9939233060, 9939158878 फोन पर सूचना देने की गुहार की है।

Spread the love